- घर के बाहर कार्य से आए थे बाहर
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: नगर में बदमाशों का ख़ौफ़ बढ़ता जा रहा है, आए दिन कभी चोरी,कभी लूटपाट की घटनाओं को बदमाश अंजाम दे रहें हैं। आदर्श नगर में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति के गले से चैन खींच ली और फरार हो गए। घटना के दौरान उनके पैर और हाथ में चोटे भी आयी। सूचना पर मौके पर कोतवाल और सी ओ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
शुक्रवार को आदर्श नगर निवासी हरेंद्र राजपूत अपने घर के बाहर किसी कार्य से आए थे, अचानक अपाची मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार होकर आए और हरेंद्र राजपूत की सोने की चेन जो उनके गले में भी उसको खींचकर फरार हो गए। जब इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की हरेंद्र राजपूत से जानकारी ली और उनके पैर और हाथ में लगी चोट को भी देखा।
मौके पर सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आस पास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और बदमाशों को तलाश किया जा रहा है। आश्चर्य जनक बात ये है कि कोरोना को देखते हुए लॉक डाउन में पुलिस की हर चौराहे पर रोज चेकिंग चल रही है रोज चालान कट रहे है उसके बाद भी बाइक सवार अपने मकसद में दिन दहाड़े लूट करने में कामयाब हो गए।