जनवाणी संवाददाता |
देवबंद: क्राइम ब्रांच की टीम ने खेड़ामुगल में छापामारी करते हुए एक शिक्षा मित्र समेत दो लोगों को हिरासत में लिया। चर्चा है कि नकली नोटों के मामले में जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम ने यह छापामारी की और दोनों आरोपितों को अपने साथ ले गई।
क्राइम ब्रांच टीम ने गुरुवार देर रात रिपोर्टिंग पुलिस चौकी क्षेत्र खेड़ामुगल में छापामारी की और वहां से एक शिक्षा मित्र समेत दो लोगों को हिरासत में लिया और अपने साथ ले गए। चर्चा है कि उक्त टीम मुजफ्फरनगर क्राइम ब्रांच की थी और टीम को दोनों के पास से लाखों रुपये की नकली करेंसी बरामद भी बरामद हुई है। हालांकि देवबंद पुलिस को इस छापामारी की कोई जानकारी नहीं है।
दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चचार्एं है। दोनों आरोपी अलग-अलग जगह के रहने वाले बताए जा रहे है। बताया जाता है क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आया व्यक्ति खेड़ामुगल के पास के ही एक गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र के पद पर तैनात है। जिस गांव से शिक्षा मित्र को गिरफ्तार किया गया है, वहां इसे लेकर चचार्एं मुखर है। जबकि संबंधित शिक्षा मित्र के स्वजन पूरे मामले में चुप्पी साधे है।
वहीं, पूरा मामला सामने आने के बाद खुफिया विभाग भी जांच में जुट गया है। उधर, प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि क्राइम ब्रांच द्वारा हिरासत में लिए गए लोगों के संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है। पूरे मामले में जानकारी हासिल की जा रही है।