जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: गुरुवार की रात को थाना कोतवाली देहात के गांव अलीपुर मान उर्फ खेड़ा में गोपाल पुत्र शिशु की लड़की शिवानी की शादी थी। शुक्रवार की तड़के शादी से वापस लौटते समय एक कार में सवार सात युवक गांव अलीपुर से बाहर जंगल में रास्ता भटक गए और उनकी गाड़ी तालाब में पलट गई।
इसमें अक्षय उम्र 20 वर्ष पुत्र जय सिंह निवासी चंदक थाना मंडावर, विशाल उम्र 21 वर्ष पुत्र पप्पू, रजत उम्र 20 वर्ष पुत्र भगीरथ निवासी गण रोशनपुर थाना कोतवाली देहात, प्रताप उम्र 22 वर्ष पुत्र रणवीर उम्र 22 वर्ष निवासी तकीपुर देगा थाना कोतवाली देहात की मौके पर ही मृत्यु हो गई। कार चालक दीपक उम्र करीब 21 वर्ष पुत्र भूपेंद्र निवासी हीरा खेमपुर थाना कोतवाली देहात को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही अन्य दो युवक ठीक है।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552