- बस में सवार एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल
- खाई में पलटने से बस बाल-बाल बची, बड़ा हादसा टला
जनवाणी संवाददाता |
सरूरपुर: सरधना-बिनौली रोड पर हर्रा मोड़ के निकट शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। जहां एक बड़ौत से खतौली जा रही रोडवेज की बस ब्रेक फेल होने के कारण सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस दौरान बस में सवार एक दर्जन के करीब यात्री घायल हो गए और चीख-पुकार मच गई।
खतौली डिपो की एक बस शुक्रवार शाम बड़ौत से खतौली के लिए जा रही थी। इस दौरान जब बस सरधना-बिनौली रोड पर हर्रा मोड़ से आगे पहुंची तो अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ों से जा टकराई। गनीमत यह रही कि बस खाई में नहीं पलटी, वरना भयानक हादसा हो सकता था। हालांकि बस के पेड़ में टकराने के कारण बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और लगभग एक दर्जन सवारी चोटिल हो गई।
हादसे को लेकर बस में सवार सवारियों में मौके पर चीख-पुकार मच गई। पास में मदरसे के छात्र मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को किसी तरह से बाहर निकाला। बाद में सूचना पाकर पुलिस भी और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे को लेकर मौके पर काफी देर तक जाम भी लगा रहा। हादसे को लेकर मौके पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि चालक ने तेजी और लापरवाही से बस चला रखी थी जिससे लेकर यह हादसा हुआ।
हादसे में साइकिल सवार वृद्ध की मौत
सरूरपुर: सरधना-बिनौली रोड पर शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई। गांव सरूरपुर निवासी 73 वर्षीय वृद्ध सतपाल साइकिल से गांव से इंडियन बैंक जा रहे थे। तभी अचानक सामने से आ रही ई-रिक्शा उसके ऊपर पलट गई। जिस कारण वृद्ध ई-रिक्शा के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को लेकर मौके पर जाम लग गया
और परिजनों ने काफी हंगामा खड़ा कर दिया। हालांकि बाद में सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्ध के शव को सड़क से हटाकर जाम खुलवाया। बाद में पुलिस ने वृद्ध के शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हादसे को लेकर मृतक के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।
टेंपो-कार की टक्कर के बाद मारपीट, भगदड़
सरधना: गुरुवार की रात मेरठ-करनाल हाइवे पर नानू पुल के निकट स्कार्पियो व टेंपो की मामूली टक्कर हो गई। जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। कार सवार ने टेंपो वाले की खबर ली तो टेंपो चालक ने भी अपने लोग बुलाकर उनकी खूब पिटाई की। सूचना पर पहुंची पलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया। बुढ़ाना निवासी प्रिंस ने पुलिस को बताया कि वह भाजपा नेता है।
गुरुवार की रात अपनी स्कार्पियो से वापस घर लौट रहा था। वह जैसे ही मेरठ-करनाल हाइवे पर नानू पुल के निकट पहुंचा तो एक टेंपो से टक्कर हो गई। जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।आरोप है कि प्रिंस पक्ष ने टेंपो चालक को पीट दिया।
जिस पर पौहल्ली गांव निवासी टेंपो चालक प्रवीण ने भी फोन करके अपने लोग बुला लिए। इसके बाद उन्होंने कार सवार की पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया। साथ ही टेंपो व कार थाने खिंचवा ली। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
तबीयत बिगड़ने से तहसील कर्मचारी की मौत
सरधना: तहसील में तैनात एक कर्मचारी की अचानक से तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के महादेव गांव निवासी दिनेश पुत्र हरिदास सरधना तहसील में कर्मचारी था। दिनेश लंबे समय से शराब पीने का आदी था। जिसके चलते उसका स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा था। दो दिन से वह बीमार चल रहा था। बीते गुरुवार को दिनेश घर में बेसुध पड़ा था।
परिजनों को लेगा कि वह नशे की वजह से पड़ा है। काफी समय बीत जाने के बाद परिजनों को शक हुआ। उन्होंने दिनेश को उठाने की कोशिश की। मगर वह होश में नहीं आया। जिसके बाद शाम को परिजन आनन-फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव को वापस घर ले आए। इसके बाद गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।