- प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह बोले-हजारों बीघा पशु चारागाह की भूमि पर है भूमाफियाओं का कब्जा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जनपद की तीनों तहसील क्षेत्रों में पशु चारागाह की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए प्रदेश सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। शुक्रवार को जिला पंचायत भवन के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने स्पष्ट कहा कि गोवंश सड़कों पर आज खुले में घूम रहा है। जबकि पशु चारागाह की जो भूमि है, उस पर कुछ लोगों का अवैध कब्जा है।
जिसमें अब पशु चारागाह की भूमि को चिन्हित कराकर जल्द से जल्द उसे कब्जा मुक्त कराया जायेगा। साथ ही उस भूमि में हरा चारे की फसल बोई जायेगी, ताकि वह गोवंश के चारे के लिए लिए गोशाला में काम आ सके। इस दौरान उन्होंने बताया कि जो उन्नत किस्म के गोवंश का पालन करेगा तो एक किसान को दो गोवंश पर-40-40 हजार रुपये की छूट अनुदान के रूप में दी जायेगी।
वहीं धर्मपाल सिंह प्रभारी मंत्री द्वारा डीएम को जो पशु चारागाह की भूमि खाली करने के आदेश दिए गए हैं। उसके बाद भू-माफियाओं में हडकंप मच गया है। सरधना तहसील क्षेत्र के अटेरना में 100 बीघा से अधिक भूमि पशु चारागाह की है, जिस पर कुछ लोगों के द्वारा अधिकारियों से मिलीभगत कर फसल बोई जा रही है। इसी में भामौरी में भी काफी जगह पशु चारागाह की है,
जिसको तत्कालीन एसडीएम शिवकुमार ने कब्जा मुक्त कराया था। इसमें कुशावली, दौलतपुर, सलावा समेत पूरी तहसील क्षेत्र में सैकड़ों बीघा भूमि पशु चारागाह की है। मवाना एवं मेरठ सदर तहसील क्षेत्र में भी सैकड़ों बीघा पशु चारागाह की भूमि पर कब्जा है। प्रभारी मंत्री के आदेश के बाद भूमाफिया फिर से अधिकारियों से सेटिंग को संपर्क साधने में जुट गए हैं।
शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें अधिकारी: धर्मपाल
शुक्रवार को प्रदेश सरकार में पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनीतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ एवं हज, नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश सरकार प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने जिला पंचायत भवन में जिले के आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। आयोजित समीक्षा बैठक से पूर्व प्रभारी मंत्री ने गौशाला का निरीक्षण किया ओर व्यवस्थाएं देखी। इसमें ग्राम पंचायत सचिवकों को लैपटॉप भी बांटे। जिला पंचायत भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में जिले के अधिकारियों से खासकर बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों को लेकर चर्चा की। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कानून व्यवस्था के साथ श्वेत क्रांति पर भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से प्रेसवार्ता की।
पत्रकारों के भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था एवं भाजपा के कुछ बडे नेताओं के अपराध में संलिप्त होने एवं उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के सवाल पूछे तो वह बडी सफाई से मामले की जांच पूरी नहीं होने तक कोई भी जवाब देने से मना करके दूसरे मुद्दों पर चर्चा शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने जहां एक तरफ भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने जो जिले के अधिकारियों के साथ जिला पंचायत भवन के सभागार में मीटिंग आयोजित की। जिसमें गौशालाओ की स्थिति की जानकारी ली जिसमें गोशाला में पौधरोपण किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान पंचायत सचिवों को लेपटॉप भी बांटे। वहीं जल निगम के अधिकारियो को प्रत्येक घर को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए गंभीरता के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान विद्युत व्यवस्था चर्चा की ओर खराब ट्रांसफार्मर को 24 घंटे के अंदर ही बदलवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी से राशन कार्ड तथा राशन वितरण की जानकारी ली ओर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी मनरेगा से अमृत सरोवरों की स्थिति तथा मनरेगा में किये गये अच्छे कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा उन्होने हर ग्राम पंचायत में मनरेगा के माध्यम से गायो को रखने के लिए गौ-शेड बनाने के निर्देश दिये। उन्होने अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार से शहर की सफाई व्यवस्था तथा जल भराव की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुये सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सजवाण, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, भाजपा जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, विधायक कैंट अमित अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल आदि मौजूद रहे। इस दौरान पत्रकारों के साथ उन्होंने प्रेसवार्ता की। जिसमें सर्व प्रथम उन्होंने अपना परिचय दिया उसके बाद पत्रकारों से परिचय लिया।
भाजपा के कई बड़े नेताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे में पुलिस की हीलाहवाली वाली कार्रवाई पर सवाल खडेÞ किए तो धर्मपाल सिंह मामला कानूनी जांच के बाद कुछ कहने की बात कहकर सफाई से जवाब देना टाल गए। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही चुनाव के बाद भारी जीत के साथ तीसरी बाद देश का प्रधानमंत्री बनने की बात कही।