- विजेताओं को कुलपति ने अगले साल देश के टॉप-10 विश्वविद्यालयों में पहुंचने का दिया लक्ष्य
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान तीन सत्र के 64 खिलाड़ियों को 22,83,000 रुपये की धनराशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई।
बता दें कि गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर स्थित अटल सभागार में आयोजित खेल प्रतिभा सम्मान समारोह में सत्र 2020-21 के सात खिलाड़ियों को 1.77 लाख रुपये, सत्र 2021-22 के 37 खिलाड़ियों को 13,96,000 रुपये और सत्र 2022-23 के 20 खिलाड़ियों को 7,10,000 रुपये पुरस्कार राशि के तौर पर प्रदान किए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए विवि कुलपति संगीता शुक्ला ने खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता संख्या बढ़ाने पर जोड़ दिया।
उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय में खिलाड़ियों को बेहतर प्रािक्षण व प्रतियोगिताओं की बेहतर तैयारी के लिए हर संभव मदद की जाएगी। वहीं विश्वविद्यालय के खेल विभाग को अगले वर्ष देशभर के विश्वविद्यालय में टॉप-10 के भीतर स्थान सुनिश्चित करने का आह्वान भी कुलपति ने किया। विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. की असरूहल ने अगले वर्ष की प्रतियोगिताओं में बेहतर तैयारी के साथ प्रतिभा करने का आश्वासन दिया और पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार के लिए आमंत्रित किया गया।
पुरस्कार राशि और खिलाड़ियों के नाम
- सत्र 2020-21-वुशू में शिवम भाटी, गिन्नी भाटी, बुलबुल चौधरी, एथलेटिक्स में मानशी, तान्या चौधरी, कबड्डी में शुभम कुमार व निशांत बालियान सम्मानित हुए।
- सत्र 2021-22-एथलेटिक्स नितिन कुमार, रूपल चौधरी, किरण बालियान, तान्या चौधरी, विनीत यादव, सचिन कुमार, परमजीत सिंह, एहशान, वुशू में गिन्नी भाटी, इरफान, छवि, रूपल, आशीष वर्मा, आशीष शर्मा, गौरव सोलंकी माही राणा, भारोत्तोलन में सृष्टि, कोमल खान, कृतिज्ञा, शूटिंग में वरुण तोमर, अनमोल अरोरा, अंकुर, युविका तोमर, पोषिका, हिमानी कश्यप, मुक्केबाजी में ज्योति, आस्था पाहवा, रॉकी चौधरी, तीरंदाजी में वासु स सैनी, काजल अंतल, अमित सूर्यवाल, रितिक चहल, संचित तिवारी, प्रेरित वेदवान, जूडो में पूजा यादव, कुश्ती में उन्नति राठौर, अभिषेक खोकर अलग-अलग प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर सम्मानित हुए।
- सत्र 2022-23-वुशू में गिन्नी भाटी, मनीष भाटी, अदिति भारद्वाज, विशू गंधर्व, विकास, इरफान, विशाल चौधरी, रौनक तिवारी, बुलबुल चौधरी, एथलेटिक्स में तान्या चौधरी, कुश्ती में मोहित खोकर, अभिषेक खोकर, अनुज कुमार, आयुष कुमार, पावर लिफ्टिंग में हरिओम खरी, शूटिंग में प्रथम भड़ाना, पोषिका, बुलबुल सागर, हिमानी कश्यप और जूडो में सुजीत कुमार सिंह सम्मानित हुए।