Tuesday, December 3, 2024
- Advertisement -

एनएच-119 पर बेलगाम ट्रक ने दो को कुचला

  • सड़क हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत, पड़ोसी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
  • किशोर की मौत से परिवार में मचा हाहाकार, मोदीपुरम में भूसे का ट्रक बना काल
  • घर से कुछ देर में आने की बात कहकर निकले थे, मगर पहुंची हादसे की खबर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: इंचौली थाना के एनएच-119 मवाना रोड पर बुधवार दोपहर तेज गति से आ रहे बेलगाम ट्रक ने सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे एक किशोर व उसके पड़ोसी को टक्कर मार दी। जिससे किशोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि पड़ोसी को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

इंचौली थाना क्षेत्र के गांव कस्तला शमशेर नगर निवासी 15 वर्षीय अर्पित पुत्र सुंदर धामा घर से डीजल लाने की बात कहकर निकला था। उसको एनएच-119 मवाना रोड स्थित पेट्रोल पंप तक जाना था। जिसके पिता सुंदर घर में ही आटा चक्की चलाते हैं। इंजन के लिए अचानक डीजल खत्म हो गया था और पिता ने ही उसे डीजल लाने को कहा था। जिसके लिए बाइक मांगने को वह पड़ोसी साजिद सैफी के घर पहुंच गया। बाइक मांगी तो साजिद बोला कि वह खुद भी उसके साथ चल रहा है। दोनों बाइक से मवाना रोड पर गांव सैनी के समीप स्थित पेट्रोल पर से डीजल लेने चल दिए।

03 19

मवाना रोड पर सड़क किनारे खडेÞ होकर दोनों बात करने लगे। उस दौरान तेज गति से एक ट्रक आया और टक्कर मारते हुए तेजी से आगे निकल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अर्पित व साजिद उछल कर दूर जा गिरे। अर्पित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद लोग तेजी से उस ओर दौडेÞ। अर्पित की मौत हो चुकी थी, साजिश की सांसें चल रही थीं। लोगों ने तुरंत उसको उठाकर जसवंत राय हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

जबकि इंचौली पुलिस ने अर्पित के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। उधर, इंचौली पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही अर्पित का शव गांव पहुंचा तो परिजनों में हाहाकार मच गया। अर्पित माता-पिता की इकलौती संतान थी। अर्पित की मौत से पिता सुंदर, मां व बहन का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। बुधवार शाम को गमगीन माहौल में अर्पित का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

05 17

चालक ट्रक समेत फरार

हादसे के बाद चालक मौके से ट्रक समेत फरार हो गया। लोगों ने बताया कि ट्रक पीछे से बहुत तेज स्पीड में आ रहा था। सड़क पर वह बुरी तरह से डगमगा रहा था। अर्पित व साजिद सड़क से हटकर किनारे पर खडेÞ थे। उसके बाद भी ट्रक ने उन्हें टक्कर मारी। ऐसा प्रतीत होता था कि चालक शराब पीकर ट्रक चला रहा था।

वीडियो वायरल

हादसे की कुछ लोगों ने वीडियो बना ली थी। उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। अर्पित व साजिद को गांव में सभी लोग अच्छी तरह से जानते और पहचानते थे। उनमें से ही किसी शख्स ने गांव में फोन कर हादसे की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही गांव से दोनों के सदस्य बदहवासी की हालत में रवाना हो गए।

एक सप्ताह में चौथी मौत

एनएच-119 पर एक सप्ताह में चौथी मौत हो चुकी हैं। तीन दिसंबर की रात 3 बजे तेज रफ्तार कार ट्रक के नीचे घुस गई थी। जिसमें गंगानगर थाना क्षेत्र के कसेरूबक्सर निवासी रवि और आई ब्लॉक निवासी पवन की मौत हो गई थी। वहीं, पवन के भाई काकू व उसके दोस्त दीपक अब भी अस्पताल में भर्ती हैं।

वहीं, बीती रात कस्तला गांव निवासी ऋषिपाल को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। ऋषिपाल की मौत का गम अभी लोग भूले भी नहीं थे कि बुधवार को अर्पित की मौत की खबर आ गयी। एक हफ्ते में एनएच-119 पर चौथी मौत हो गई।

ओवरलोड भूसे से ट्रक के नीचे दबने से सुरक्षा गार्ड की मौत

दौराला: शुगर मिल में ड्यूटी देकर स्कूटी से लौट रहे सुरक्षा गार्ड की हाइवे स्थित लक्ष्मी प्लाजा के सामने ओवरलोड भूसी से भरे ट्रक के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया। थाना इंचौली क्षेत्र के तोहफापुर गांव निवासी सुभाष यादव पुत्र घसीटू बीएसएफ में कांस्टेबल पद पर नौकरी करते थे।

रिटायरमेंट के बाद वह पत्नी सुमन, बड़े बेटे प्रशांत, निशांत, बेटी प्रिया व प्रिंसी के साथ गंगानगर स्थित अपने मकान में रहने लगे। इस दौरान वह दौराला शुगर मिल में सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात हुए। मंगलवार शाम वह स्कूटी से मिल में नाइट ड्यूटी पर आए। बुधवार सुबह वह ड्यूटी से हाइवे द्वारा होते हुए गंगानगर लौट रहे थे। हाइवे स्थित लक्ष्मी प्लाजा के सामने वह स्कूटी खड़ी कर किसी व्यक्ति से फोन पर बात करने लगे। इस दौरान भूसी से भरा एक ट्रक दौराला चौराहे से होते हुए हाइवे पर पहुंच और अनियंत्रित होकर उनके ऊपर पलट गया,

04 17

ट्रक के नीचे दबने से सुरक्षा गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई, मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हाइड्रा की मदद से ट्रक को सीधा कर सुरक्षा गार्ड को निकला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंचे मिल अधिकारियों ने मृतक की पहचान सुरक्षा गार्ड सुभाष यादव के रूप में की और मृतक परिवार को हादसे की जानकारी दी,

इससे मृतक परिवार में कोहराम मच गया, रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बेटे निशांत ने घटना का मुकदमा दर्ज कराया है। घटना से मृतक परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्टांप घोटाले में नाम आते ही कई बिल्डर लापता

एसआईटी ने जारी किया नोटिस, 950 लोगों के...

शहर में 100 से ज्यादा अवैध हॉस्पिटल

हाईकोर्ट ने तलब की रिपोर्ट, साल 2018-19 में...

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे साल चलेगी, बन रही योजना: धामी

भले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड अलग पर दोनों के...

गरीब और लक्षित लाभार्थियों को दिलाया जाए योजनाओं का लाभ: मौर्य

मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कहा...

सेंट्रल मार्केट के अवैध निर्माणों को लेकर फैसला इसी माह

सेंट्रल मार्केट 661/6 के व्यापारियों को 10 साल...
spot_imgspot_img