Tuesday, March 19, 2024
HomeUttar Pradesh Newsयूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति का बलरामपुर में कार्यक्रम का आयोजन

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति का बलरामपुर में कार्यक्रम का आयोजन

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का मुख्य अतिथि प्रो0 पियूष रंजन अग्रवाल पूर्व कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर, आनन्द कुमार सिंह द्वितीय, विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा एम0एल0के0पी0जी0 काॅलेज दीप प्रज्ज्वलित व माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

46 1

विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण आनन्द कुमार सिंह द्वितीय द्वारा कार्यक्रम के दौरान छात्र/छात्राओं एवं युवाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकारी नौकरी पर केवल युवाओं को आश्रित नहीं होना चाहिए। स्वरोजगार के लिए भी तत्पर रहना चाहिए। कहा कि प्रधानमंत्री ने जो सपना देखा है आत्मनिर्भर भारत का वह उ0प्र0 सरकार साकार करने का प्रयास कर रही है।

नई शिक्षा नीति से छात्र/छात्राओं को काॅलेज/महाविद्यालयों में विभिन्न क्षेत्रों के बारें में जानकारी उपलब्ध होगी। उ0प्र0 में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए देश-विदेश के उद्योगपतियों को उत्तर प्रदेश में पूजी निवेश के लिए ग्लोबल इन्बेस्टर समिटि में आमंत्रित किया जा रहा है जो प्रदेश की राजधानी में 10 से 12 फरवरी तक तीन दिवसीय कार्यक्रम चलेगा जिसमें 17 लाख करोड़ के निवेश की संभावना है तथा लगभग 01 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगें।

उन्होंने कहा कि उ0प्र0 भारत के विकास का केन्द्र बिन्दु है, देश की 8 प्रतिशत जी0डी0पी0 उत्तर प्रदेश से प्राप्त होता है। प्रदेश सरकार का उद्देश्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। जिससे प्रदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो और प्रदेश के युवा अपने प्रदेश में नौकरी करें किसी अन्य राज्य में उन्हें नौकरी के लिए भटकना न पड़े।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments