जनवाणी संवाददाता |
साढौली कदीम: कॉस्मेटिक एवं जनरल स्टोर की दुकान का शटर उखाड़ चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया।
कोतवाली बेहट क्षेत्र के रसूलपुर बस स्टैंड पर कम्बोहमजरा निवासी मयंक पुत्र ब्रिजेश पिछले लगभग दो वर्षो से कॉस्मेटिक एवं जनरल स्टोर की दुकान संचालित कर रहा है। सोमवार की रात चोरो ने शटर उखाड दुकान से लगभग एक लाख पचास हजार का सामान चोरी कर लिया।
पीडित दुकानदार मयंक के अनुसार मंगलवार सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो दुकान का शटर उखड़ा हुआ देख उसके होश उड गये। दुकान में अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा था। मयंक ने चोरी की घटना की सूचना 112 नम्बर पर दर्ज करायी।
मौके पर पहुंची यूपी 112 ने जांच कर कोतवाली में तहरीर दिये जाने की बात कही।पीडित दुकानदार के अनुसार चोर एलईडी, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर, इनवर्टर ,बैटरा, सोलर प्लेट एवं लेडीज सूट व कॉस्मेटिक का सामान सहित लगभग डेढ़ लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए।