Monday, September 25, 2023
HomeEducationयूपीएससी ने जारी किए डीएएफ फॉर्म, इस दिन तक करें रजिस्ट्रेशन

यूपीएससी ने जारी किए डीएएफ फॉर्म, इस दिन तक करें रजिस्ट्रेशन

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आप​का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी सिविल सेवा मुख्या परीक्षा के लिए डिटेल्ड आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि, जिन उम्मीदवारों ने सीएसई प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, वह मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

दरअसल, उम्मीदवार के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर पंजीकरण प्रक्रिया 19 जुलाई को शाम छह बजे तक खुली हुई है।

बता दें कि, आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि सिविल सेवा यानि प्रारंभिक परीक्षा, 2023 का परिणाम 12 जून, 2023 को घोषित किया गया है।

परीक्षा के नियमों के अनुसार, उक्त परीक्षा में योग्य घोषित किए गए सभी उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2023 के लिए विस्तृत आवेदन पत्र- I (DAF-I) में फिर से आवेदन करना होगा, जो कि उपलब्ध कराया गया है। संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट 10/07/2023 से 19/07/2023 शाम छह बजे तक है।

ऐसे करें पंजीकरण चरण

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।

  • ‘यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं के लिए डीएएफ’ पर जाएं और डीएएफ लिंक पर क्लिक करें।

  • अपने पंजीकरण विवरण का उपयोग करके लॉग इन करें।

  • डीएएफ फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें।

  • फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।

  • अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाने की सलाह दी जाती है।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments