Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliउत्तम अकिंचन धर्म सिखाता है मोह का त्याग

उत्तम अकिंचन धर्म सिखाता है मोह का त्याग

- Advertisement -
  • दशलक्षण पर्व के नवें दिन अकिंचन धर्म की पूजा-अर्चना

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: नगर के तालाब रोड स्थित श्री 1008 महावीर दिगंबर जैन मंदिर में दशलक्षण पर्व के नवम दिन प्रथम अभिषेक रमेश चन्द्र राहुल जैन तथा द्वितीय अभिषेक जैन ने किया। शांति धारा प्रेमचंद जैन संजीव जैन, पंकज जैन, पारस जैन, राजीव जैन, राजीव जैन, सार्थक जैन, वाणिक जैन, शिक्षित जैन ने की।

सो धर्म इंद्र भूषण लाल जैन व अनीता जैन रहे। विधान आचार्य सतेंद्र जैन टीकमगढ़ ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कराई। शनिवार को नवम दिन उत्तम अकिंचन धर्म की पूजा की गई जिसमें पंडितजी ने कहा कि मतलब किंचित मात्र भी अपना नहीं सब यही छुट जाना है।

28 10

इस अवसर पर अध्यक्ष सुदेश कुमार, मंत्री राजेश कुमार जैन, कोषाध्यक्ष राजेश जैन, संयोजक वीरेश जैन, पंकज जैन, भूषण लाल जैन, रीना जैन, रेखा जैन इंदु जैन, आलोक जैन, प्रवीन जैन, शशी जैन, अरविंद जैन, वासु जैन, रूबी जैन आदि रहे।

दूसरी ओर, शामली के मोहल्ला धर्मपुरा स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर दशलक्षण पर्व के नवम दिन उत्तम अकिंचन धर्म की पूजा की गई। शांति धारा पंडित मुन्ना लाल जैन, सचिन जैन एवं सुधीर जैन, आकाश जैन द्वारा की गई। सिद्धचक्र महामंडल विधान में भक्तजन विधि विधान से पूजा अर्चना कर रहे हैं।

पंडित मुन्ना लाल जैन ने विधि विधान से आठ द्रव्य से पूजा अर्चना कराई। उन्होंने कहा कि यह आत्म शुद्धि का पर्व है। उत्तम अकिंचन धर्म के बारे में कहां कि आकिंचन्य हमें मोह को त्याग करना सिखाता है। जिनके हम बाहरी रूप में मालिक हो सकते हैं। जमीन, घर, चांदी, सोना, धन, अन्न, नौकर, पुरुष कपड़े और संसाधन इन सब का मोह ना रखकर ना सिर्फ इच्छाओं पर काबू रख सकते हैं।

इस अवसर पर संयोजक अनिल कुमार जैन ने बताया कि रविवार को मंदिर प्रांगण में अनंत चतुर्दशी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। भगवान वासु पूज्य मोक्ष कल्याणक मनाया जाएगा और निर्माण लड्डू चढ़ेगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष संतोष जैन, संयोजक अनिल कुमार जैन, सचिव प्रवीण जैन, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार जैन, सुशील जैन, अभिषेक जैन, गौरव जैन, अनुज जैन गुणमाला जैन, स्वीटी जैन, प्रेमलता जैन, मीना जैन, मनीष जैन, अरविंद जैन, नरेश जैन आदि रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments