जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरूवार से उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा शुरू हो गईं हैं। बता दें कि, स्टूडेंट्स को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले प्रवेश दिया गया। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड इंटरमीडिएट परीक्षा हिंदी और कृषि हिंदी (केवल भाग II) विषयों से शुरू हो गई है।
बता दें कि, उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के 12वीं के एग्जाम आज 16 मार्च से शुरू हो गए हैं और 6 अप्रैल 2023 तक चलेगी। वहीं, इस उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा करीब 2 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
इस साल, 1,32,115 छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा के लिए नामांकन किया है, जबकि 1,27,324 छात्रों ने इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया गया है। बताया जा रहा है कि, उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे मई में घोषित करने की संभावना हैं।
साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा के संबंध कहा कि सभी विद्यार्थी अपने को तनावमुक्त रखें। वहीं अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चों पर अतिरिक्त दबाव न डालते हुए उन्हें सकारात्मक परिवेश देने का प्रयास करें। उन्होंने दसवीं और बारहवीं के परीक्षार्थियों को शुभाकामनाएं भी दीं है।