जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज कीे शुरूआत होने जा रही है। वनडे सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। इस वनडे सीरीज में दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेला जायेगा। टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या को मिली है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम से स्टीव स्मिथ करते दिखेंगे।
बता दें कि इस वनडे सीरीज में कई स्टार खिलाड़ियों की होगी वापसी। टीम इंडिया में दूसरे और तीसरे वनडे में रोहित की वापसी होगी और वह कमान संभालेंगे। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी भी जुड़ जाएंगे।
वहीं, पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ संभालेंगे। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैंपा जैसे कई स्टार खिलाड़ी टीम से जुड़ेंगे।