Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकारनामा: व्यक्ति के नाम पर पांच बार वैक्सीनेशन

कारनामा: व्यक्ति के नाम पर पांच बार वैक्सीनेशन

- Advertisement -
  • प्रमाण पत्र देख व्यक्ति के उड़े होश, पांच बार वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट जारी
  • छठीं बार की दे रखी है तारीख

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: सरधना सामुदाय स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन में हो रहा खेल परत दर परत खुलता जा रहा है। अभी मृत युवती के नाम पर वैक्सीनेशन करने का मामला शांत नहीं हुआ था कि स्टाफ का नया कारनामा सामने आ गया है। अब भाजपा के बूथ अध्यक्ष के नाम पर पांच बार वैक्सीनेशन कर दिया गया, जबकि उसने नियमानुसार कोरोना वैक्सीन के दो ही टीके लगवाए।

अब वृद्ध रामपाल को आॅनलाइन प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ी तो यह खेल खुलकर सामने आया। रामपाल के नाम पर अलग-अलग तारीख पर पांच बार टीकाकरण होना दिखाया गया है, जिनमें एक ही दिन में दो बार टीकाकरण दर्ज है। इतना ही नहीं छठी बार के लिए बाकायदा तारीख भी दे रखी है। वैक्सीनेशन में हो रहे खेल पर अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं। यदि सही से जांच हो जाए तो पूरे खेल से पर्दा उठ जाएगा।

13 11

सरधना के धर्मपुरी मोहल्ला निवासी 73 वर्षीय रामपाल सिंह खुद को भाजपा के बूथ अध्यक्ष होने के साथ ही हिंदू युवा वाहिनी में नगर संयोजक बताते हैं। रामपाल ने बताया कि उन्होंने 16 मार्ग को कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड का पहला टीका लगवाया था। जिसका आॅफलाइन प्रमाण पत्र भी दिया गया था। उसी के आधार पर उन्होंने 8 अपै्रल को दूसरा टीका भी लगवा लिया। अब उन्हें आॅनलाइन जारी होने वाले प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ी।

14 9

इसके लिए रामपाल सिंह ने सीएचसी के चक्कर काटे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। परेशान रामपाल सिंह ने कंप्यूटर सेंटर जाकर प्रमाण पत्र निकलवाया। जहां उनके नाम पर एक ने तीन प्रमाण पत्र निकले। दो प्रमाण पत्र आधार कार्ड व एक पैन कार्ड पर बनाया गया था। जिनमें रामपाल को कुल पांच बार कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण दिखाया गया।

अलग-अलग तारीख में तीन टीके और 15 सितंबर को एक ही दिन में दो टीके लगे दिखाए गए। मामला यहीं नहीं रुका, छठी बार वैक्सीनेशन के लिए 8 दिसंबर की तारीख भी जारी की गई है। प्रमाण पत्र देखकर रामपाल के भी होश उड़ गए। मतलब एक व्यक्ति के नाम पर पांच टीके जारी हुए और रामपाल को लगाना दिखा भी दिया गया। बाकी तीन टीके कहां गए, इसका कुछ पता नहीं है।

रामपाल ने सीएचसी जाकर इसका जवाब मांगा तो सभी के मुंह बंद हो गए। रामपाल ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कही है। वहीं, इस संबध में सीएचसी प्रभारी डा. अमित त्यागी का कहना है कि मामला मेरी जानकारी में नहीं है। उधर, सीएमओ मेरठ अखिलेश मोहन ने कहा कि मृत फरहा के नाम पर हुए वैक्सीनेशन की जांच चल रही है। रामपाल सिंह के नाम पर पांच बार टीकाकरण और प्रमाण पत्र जारी होना बड़ी लापरवाही है। इस मामले की भी गहनता से जांच कराई जाएगी।

15 10

इस तरह दिखाए गया पांच बार टीकाकरण

रामपाल सिंह के नाम पर आधार कार्ड व पैन कार्ड के आधार पर पहला टीका 16 मार्च, दूसरा 8 मई, तीसरा 15 मई, चौथा और पांचवां 15 सितंबर को लगना दिखाया गया है। इसके साथ ही छठी बार टीकारण के लिए 8 तारीख दी गई है। जिनमें दो बार टीकाकरण पैन कार्ड तथा तीन बार आधार कार्ड के हवाले से लगना दिखाया गया है। रामपाल के कागजों पर इतनी बार टीकाकरण हो गया, लेकिन उसे भनक तक नहीं लग सकी।

इससे पहले मृत के नाम पर हो गया था टीकाकरण

रामपाल सिंह का केस कोई पहला नहीं है। इससे पहले सरधना सीएचसी में ही बैरून सराय मोहल्ला निवासी फरहा को टीकारण होना दिखाया गया था। उसके नाम पर भी बाकायदा आठ सितंबर को पर्ची काटने से लेकर प्रमाण पत्र जारी किया गया था। मगर उसकी मौत करीब साढ़े चार महीने पहले हो चुकी है। इस मामले की भी अभी जांच हो रही है। जांच पूरी होने से पहले ही यह नया केस सामने आया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments