जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस ने शुक्रवार को सीएम केजरीवाल दिल्ली को संबोधित ज्ञापन डीएम उमेश मिश्रा को सौपते हुए बताया कि साउथ नई दिल्ली मालवी नगर, खेड़की गांव में प्राचीन वाल्मीकि मंदिर मोक्षधाम को तरुण कुमार करमत एडवोकेट ने हाईकोर्ट रिलीजन कमेटी के द्वारा तोड़ने का आदेश लिया है और एमसीडी की मिली भगत से यह कार्य किया गया है।
यह वाल्मीकि समाज की आस्था को ठेस पहुंचाते हुए, धार्मिकता के साथ खिलवाड़ व मानवीय अधिकारों का उल्लंघन है, जिसको वाल्मीकि समाज कभी बर्दाश्त नही करेगा। वाल्मीकि समाज ने पत्र की गंभीरता से लेते हुए वाल्मीकि समाज को उचित न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552