- शातिर मुनीर पर लगा है नगर के सर्राफा कारोबारी से रंगदारी मांगने का आरोप
- आईएनए अधिकारी तंजील अहमद का हत्यारोपी है मुनीर
जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: नगर के एक सर्राफा कारोबारी से मोबाइल फोन पर जेल से रंगदारी मांगेने के आरोपी मुनीर अहमद को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश किया गया । कोर्ट परिसर के इर्द-गिर्द भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती देख लोग सकते में आ गये।
मुनीर अहमद आईएनए अधिकारी तंजील अहमद की हत्या मामले में तिहाड़ जेल में बंद है । नगर के सर्राफा कारोबारी सुमित नारायण द्वारा रंगदारी मांगने में दर्ज कराये गए मुकदमे के वांछित आरोपी मुनीर अहमद को स्थानीय पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर स्थित सिविल जज जूनियर डिविजन न्यायालय में पेश किया।
पेशी से पूर्व न्यायालय परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। न्यायालय परिसर के आसपास भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती देख लोग सहमे से नजर आये ।
पूरी खबर के लिए पढ़िए
दैनिक जनवाणी हॉकर्स नरेंद्र सैनी।