- Advertisement -
- अंडरपास के ऊपर करोड़ों के टीन शेड का कोई फायदा नहीं
जनवाणी संवाददाता |
थानाभवन: मंगलवार और बुधवार को तेज बारिश से होने के कारण कस्बे के चारों रेलवे अंडरपास जलमग्न हो गए। इस दौरान अंडरपास के नीचे 5 से 6 फीट तक बारिश का पानी भर गया। दोपहर करीब एक बजे गांव लतीफगढ़ निवासी रामपाल सैनी वैन से परिवार के साथ झिंझाना अपने रिश्तेदारी में जा रहा था।
जब वे रसीदगढ़ के रास्ते पर बने अंडरपास के नीचे से गुजरे तो अंडरपास में भरे बारिश के पानी में उनकी वैन फंस गई। उसके पीछे कई और वाहन फंस गए। इसके बाद ग्रामीणों की सहायता से मशक्कत के बाद वैन को ट्रैक्टर से खींचकर बाहर निकाला गया। जब जाकर वैन में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1
- Advertisement -