Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकस्तूरबा विद्यालय में शिक्षकों की रि-काउंसलिंग, प्रमाण-पत्रों का सत्यापन

कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षकों की रि-काउंसलिंग, प्रमाण-पत्रों का सत्यापन

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मवाना: बागपत के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में फर्जी प्रमाण-पत्रों के आधार पर नौकरी करने वाली शिक्षिका का पदार्फाश होने के बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मचने पर आनन-फानन में शासन की जारी गाइडलाइन पर विद्यालयों में शिक्षकों की रि-काउंसलिंग की प्रक्रिया को शुरू किया गया।

इस दौरान सीडीओ के निर्देशन में पांच सदस्यीय टीम गठित कर जनपदीय स्तर पर भरे जाने वाले रिक्त पदों पर चयन करने के लिए प्रमाण पत्रों की जांच कर सत्यापन किया गया।

रि-काउंसलिंग की प्रक्रिया को डायट प्राचार्या मीडिया को जानकारी देने से कतराते नजर आए। सुबह से शाम तक विभिन्न पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र का सत्यापन प्रक्रिया को कराया गया।

शासनादेशनुसार सीडीओ ईशा दुहन की देखरेख में गठित की गई टीम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मवाना खुर्द के प्राचार्य डा. श्रवण कुमार यादव, बीएसए सत्येंद्र कुमार ढाका, जीआईसी प्राचार्या पूनम गोयल, डीडीसी एग्रीकल्चर ब्रजेश कुमार, डीसी मयंक मिश्रा आदि ने डायट पर पहुंचे और दूरदराज से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया के मद्देनजर अभ्यर्थियों की रि-काउंसलिंग की गई।

बीएसए सत्येंद्र कुमार ढाका ने बताया कि जनपदीय स्तर पर स्थित मवाना, परीक्षितगढ़, खरखौदा, सरूरपुर व मेरठ के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में खाली पड़े विभिन्न पदों पर शिक्षिका पद के लिए बुधवार को प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया।

इस दौरान सुबह से ही अभ्यर्थियों की मवाना डायट पर भीड़ उमड़ पड़ी और परिजनों के साथ रि-काउंसलिंग के लिए पहुंचे। पांच सदस्यीय टीम ने बारिकी से अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की।

बता दें कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बागपत में तैनात शिक्षिका अनामिका शुक्ला ने अलग-अलग जिलों में फर्जी प्रमाण-पत्रों पर नौकरी कर रही थी। जांच में मामला पकड़े जाने पर शिक्षिका अनामिका पर शिकंजा कसना शुरू हो गया तो सभी कड़ी खुलती चली गई और कई शिक्षक फर्जी प्रमाण-पत्रों पर नौकरी करते पकड़ी गई।

मामले का खुलासा होने पर बेसिक विभाग के अधिकारी में हड़कंप मच गया था और मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंच गया।

शासन की गाइडलाइन जारी होने के बाद सीडीओ ईशा दुहन के निर्देशन में पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया। बुधवार को सीडीओ ईशा दुहन के निर्देश पर पांच सदस्यीय टीम में शामिल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में रिक्त पदों पर चयन करने के लिए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का सत्यापन कर जांच की। सुबह से शाम तक रि-काउंसलिंग की प्रक्रिया को कराया गया है।

वहीं कई स्कूल में तैनात चल रहे शिक्षकों के प्रमाण पत्र विद्यालयों में जमा होने पर उनकी रि-काउंसलिंग नहीं कराई गई है। डायट प्राचार्या श्रवण कुमार यादव ने इस बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments