Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutलंबे समय के बाद मंडपों में लौटी रौनक, सतर्कता के साथ खूब...

लंबे समय के बाद मंडपों में लौटी रौनक, सतर्कता के साथ खूब बजीं शहनाई

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लंबे समय बाद मंडपों में रौनक लौटी, लेकिन सतर्कता के साथ। शहनाई तो खूब बजी, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना बचाव की गाइड लाइनों के बीच। शहर में शादियों की धूम रही। मंडप सजाएं गए थे। बैंड व डीजे भी बजे। आतिशबाजी भी हुई, लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन भी हुआ।

जिस तरह से कोरोना को लेकर थोड़ी संशय की स्थिति थी। लोग घबराये हुए थे विवाह समारोह को लेकर, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। लोगों ने सावधानी बरतते हुए शादियों में शिरकत की तथा आगतुकों का स्वागत भी किया। बड़े हाल में एक साथ 50 से ज्यादा लोगों की एंट्री नहीं होने दी।

हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भी विवाह समारोह में लोगों ने भोजन ग्रहण किया। शादियों की धूम के साथ ही रोजगार के साधन भी खुले। बैंडबाजे हो या फिर हलवाई, सभी हाथों को रोजगार मिला। लंबे समय से बाद लोगों के चेहरे पर आखिर रौनक तो लौटी। विवाह मंडप लंबे समय से खाली पड़े थे।

10 19

मंडप एक तरह से बैरोनक थे, जहां बुधवार को खूब शहनाई बजी। आतिशबाजी भी की गई। बैंड भी बजे। मंडप व होटल मालिकों ने भी केन्द्र सरकार की जारी की गई गाइडलाइन का पालन किया। हाथ सैनिटाइज कर रहे थे। मास्क भी लगाये हुए थे। लोग कोरोना को लेकर भी गंभीर दिखे। विवाह समारोह में जिन लोगों को रोजगार मिला, लंबे समय बाद उनके चेहरों पर आखिर मुस्कान लौट आई।

शादियों में गाइडलाइन का पालन कराना बड़ी चुनौती

देवोत्थान एकादशी के दिन शहरभर में शहनाइयां गूंजी। शहर के ज्यादातर मंडप बुकिंग पर रहे। ऐसे में शादियों को लेकर प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन कराना एक चुनौती दिखाई दे रहा है। शादियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नाम को भी नहीं दिखाई दिया।

वहीं, कई जगहों पर मास्क का इस्तेमाल भी न के बराबर किया गया। सहालगों का आगाज हो चुका है और शादियों का सीजन शुरू हो गया है। इस बार साये कम ही है। ऐसे में शहर के ज्यादातर मंडप देवोत्थान एकादशी के दिन बुक रहे और लगभग सभी में शादियां हुई, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते हैं प्रशासन द्वारा शादियों में 100 लोगों की अनुमति दी गई है। ऐसे में बुधवार को पुलिस ने कई मंडप में चेकिंग भी की, लेकिन प्रशासन के सामने भी शादियों में गाइडलाइंस का पालन कराना एक चुनौती बनता जा रहा है।

12 17

कुछ शादियों में बुधवार को गाइडलाइंस का पालन भी किया गया। बैंडवालों और बरातियों से लेकर दूल्हे तक के चेहरे पर मास्क दिखा, लेकिन कई जगहों पर मंडप के अंदर तो दूर बल्कि चढ़त के समय पर भी बराती और दूल्हे के चेहरे पर से मास्क गायब रहा। साथ ही संख्या में ज्यादा होने के साथ-साथ लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं दिखी। गढ़ रोड और बस स्टैंड रोड पर कई बरात ऐसी दिखाई दी, जिनमें गाइडलाइंस की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं।

देवत्थान एकादशी पर सब हाउसफुल

देवोत्थान एकादशी पर शहर में सहालग की धूम रही। शाम होते ही शहर जाम होना शुरु हो गया। प्रमुख रास्तों पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। दुल्हों और बरातियों की गाड़िया और चढ़त तक जाम में फंस गई। वहीं, पांच माह बाद प्रबोधिनी एकादशी पर देव जागे तो शहर में शहनाई गूंजने लगी।

बैंकट हॉल से धर्मशालों और गली मोहल्लों में बुधवार को देवोत्थान एकादशी के साथ ही सहालग का दौर शुरु हो गया हैं, जोकि 14 दिसंबर तक चलेगा। देवत्थान एकादशी से हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं और शादी समारोह की धूम मचने लगती है। इस बार भी काफी संख्या में युवक-युवती परिणय सूत्र में बंधेंगे। वहीं, इस बार 14 दिसंबर तक ही सहालग की धूम रहेगी।

उसके बाद खरमास के चलते एक माह के लिए विवाह बंद हो जाएंगे। फिर 14 जनवरी से शहनाई बजनी शुरू होगी। बता दें कि त्योहारी सीजन का खुमार अभी पूरी तरह से उतरा भी नहीं था कि अब शादियों का सीजन शुरु हो गया है। बुधवार को शहर के सभी मंडप हाउस फुल रहे और सैकड़ों जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सदर स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी संदीप ने बताया कि इसी दिन भगवान विष्णु निद्रा से जागते हैं। इसलिए इस दिन से मांगलिक कार्य शुरू होते हैं।

इस बार कम हैं मुहूर्त, एक दिन में होंगी कई शादियां

इस बार शादियों के कम मुहूर्त हैं। इसलिए तमाम युवक-युवतियों को शादी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। 25 नवंबर से शादी विवाह का साया शुरू होकर 14 दिसबंर तक ही शहनाई की गूंज सुनाई दे सकेगी। नियमों का उल्लंघन करने पर तीन मंडपों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

धार्मिक रैली में बजा रहे डीजे को पुलिस ने कब्जे में लिया

जारी की गई कोरोना गाइडलाइन को लागू कराने के लिए बुधवार को पुलिस ने मंडपों पर चेकिंग अभियान चलाया। देर रात में एसपी सिटी डा. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के दो मंडपों में गाइड लाइन का उल्लंघन किया गया। कंकरखेड़ा के अलावा नौचंदी थाना क्षेत्र में भी एक मंडप में गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया और टीपी नगर में धार्मिक रैली में डीजे को जब्त किया गया है।

इन तीनों मंडपों के खिलाफ मंडप मालिक और दूल्हा और दुल्हन के पिता के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। एक दिन पहले बैजल भवन के मालिक और दूल्हा-दुल्हन के पिता के खिलाफ भी कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें पुलिस कार्रवाई कर रही है। वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के मामले में 711 चालान करते हुए 62 अभियोग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोरोना के चलते शादी की नयी गाइडलाइन जारी

तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की वजह से अब प्रदेश सरकार ने शादी के लिए नयी गाइड लाइन जारी की हैं। इसमें शादी समारोह में सिर्फ 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। शादी में अब डीजे, बैंडबाजा पर रोक रहेगी। बुजुर्ग व बीमार शादी में शामिल नहीं हो सकेंगे। नियमों के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। जिन मैरिज हाल की क्षमता 100 लोगों की है। वहां एक बार में केवल 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। हालांकि दो बार में 50-50 शामिल हो सकेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments