Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutवसूली करने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के खिलाफ आक्रोश

वसूली करने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के खिलाफ आक्रोश

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बेलगाम ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के वसूली अभियान को लेकर लोगों में भी आक्रोश है। पुलिस अफसर भले ही इस भ्रष्टाचार के खेल को इगनोर कर रहे हो, मगर इस ट्रैफिक पुलिस के भ्रष्टाचार को लेकर लोग मोर्चा खोल सकते हैं। समाज सेवी और भाजपा नेताओं ने भ्रष्टाचार के इस मामले को कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल के जरिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाने की बात कही है।

ट्रैफिक पुलिस के भ्रष्टाचार का जनवाणी ने खुलासा किया था। एनएच-58 पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने किस तरह से ट्रकों को रोक कर साइड में लगा रखा था तथा ट्रकों से लेन-देन का खेल चल रहा था। आर्थिक रूप से एक तरह से ट्रक चालकों का हाइवे पर उत्पीड़न किया जा रहा है।

इसका वीडियो व फुटेज भी जनवाणी के पास मौजूद है। टीआई मशगुल हसन अपनी पूरी टीम को लेकर खड़ौली में हाइवे पर ट्रकों को रुकवा रहे थे। टीआई नीले रंग की जीप में बैठे थे। पुलिस कर्मी जीप से नीचे सड़क पर थे। ये पुलिस कर्मी ही ट्रकों को रुकवाकर सड़क के किनारे लगवा रहे थे। इसके बाद एक पुलिस कर्मी व होमगार्ड ट्रक चालकों को टीआई के पास लेकर जाते थे। यही खेल पूरा दिन चल रहा था। ट्रैफिक पुलिस के इस भ्रष्टाचार के खिलाफ विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से बात की गई।

07 18
भाजपा के पूर्व महामंत्री गणेश अग्रवाल का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस ने भ्रष्टाचार में इंतहा कर दी है। सरेआम सड़कों पर जिस तरह की लूट चल रही है, यह कभी नहीं चली। ट्रैफिक पुलिस बेलगाम हो गई है। ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल से मिलेगा तथा ट्रैफिक पुलिस के भ्रष्टाचार की शिकायत की जाएगी तथा भ्रष्टाचार का ये मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाया जाएगा।

08 19
समाज सेवी पंकज चौधरी ने कहा कि सड़क पर भ्रष्टाचार करने में ट्रैफिक पुलिस ने यूपी सरकार को भी शर्मसार कर दिया है। इस मामले में आला पुलिस अफसरों से मिलकर भ्रष्टाचार बंद करने की मांग की जाएगी। क्योंकि ट्रैफिक में जिस तरह से हाइवे पर वाहनों को रोककर वसूली की जाती है, ये बेहद दुर्भाग्य पूर्ण है। इसमें पुलिस अफसरों को दोषी पुलिस कर्मियों व टीआई मशगूल हसन के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

09 19
रिंकू गोयल ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस का भ्रष्टाचार हाइवे पर ही नहीं, बल्कि प्रत्येक सड़क पर चल रहा है। इसके लिए दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। ट्रैफिक पुलिस का कार्य शहर के ट्रैफिक को कंट्रोल करने का है, वसूली करने का नहीं। गैर राज्यों के वाहनों को रोक कर हर रोज जिस तरह से वसूली की जा रही है, वह सब जगजाहिर है। इसमें टैÑफिक पुलिस अपना रवैया नहीं सुधारती है तो आंदोलन किया जाएगा।

09 20
समाजसेवी आदेश पंडित ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की रवैया गलत है। हाइवे पर ट्रकों की चेकिंग करने का कोई प्रावधान नहीं है। हाइवे पर कई राज्यों के ट्रकों का आवागमन होता है। जिस तरह से पुलिस कर्मी हाइवे पर ट्रकों को रोककर उनका आर्थिक उत्पीड़न करते हैं ये गंभीर मामला है। इससे प्रदेश की पुलिस व सरकार की छवि धूमिल हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद ईमानदार है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस उनकी साफ-सुथरी छवि को खराब कर रही है, ये कतई बर्दाश्त नहीं होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments