जनवाणी संवाददाता |
कादराबाद: क्षेत्र के गांव चोहड़वाला टांडा में भीषण गर्मी के चलते डायरिया रोग फैल रहा है। जिससे तीन दिनों के भीतर एक महिला व एक 10 वर्षीय बालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने चिकित्सा विभाग से की है। जिस पर चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कासमपुर गढ़ी चिकित्सा प्रभारी डा. सर्वेश निराला ने दो टीम बनाकर गांव में सर्वे करते हुए मृतकों के परिजनों से जानकारी हासिल की।
जिसमे मृतक शाकिर पुत्र अमीर हुसैन के परिजनों ने बताया कि शाकिर को उल्टी दस्त की शिकायत हुई थी जिसे निजी चिकित्सक को दिखाया गया। मात्र दो दिनों की बीमारी से ही 47 वार्षिय शाकिर की शनिवार को मौत हो गई। वही गांव में उल्टी दस्त से ही 10 वर्षीय मोहम्मद ईशान पुत्र नासिर की रविवार को मौत हो गई। इसी दौरान तीसरे दिन सोमवार को गांव निवासी जेबुन्निसा पत्नी शरीफ की उल्टी दस्तों से मौत हो गई।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे