- भदौडा के ग्रामीण गांव में कर रहे हैं मोबाइल टावर लगाने का विरोध
जनवाणी संवाददाता |
रोहटा: भदौडा गांव में मोबाइल टावर लगाने को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को थाने पर हंगामा प्रदर्शन करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग उठाई। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में मोबाइल टावर लगने से बच्चों व बुजुर्गों को घातक बीमारी पैदा हो जाएंगी और बीमार लोगों को परेशानी बढ़ा जाएगी।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के भदौरा गांव में एक मोबाइल कंपनी द्वारा कुछ भूमि का अधिग्रहण कर मोबाइल टावर लगाने का काम किया जा रहा है। जिसे लेकर कंपनी की ओर से जमीन में तारबंदी आदि करके पिलर खड़े कर दिए गए और अब उस पर मोबाइल टावर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।
मोबाइल टावर लगाने का विरोध ग्रामीण शुरू से ही करते आ रहे हैं, लेकिन कंपनी पर आरोप है कि विरोध के बावजूद काम जारी है। सोमवार को मोबाइल टावर लगाने को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। काफी संख्या में ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर थाने पर पहुंच गए। उन्होंने मोबाइल टावर गांव में लगाने का पुरजोर विरोध करते हुए थाने पर काफी देर तक हंगामा प्रदर्शन किया।
उत्तेजित ग्रामीणों का कहना था कि गांव में मोबाइल टावर लगने से कैंसर जैसी घातक बीमारियां फैलने खतरा बढ़ेगा। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी जबरदस्ती गांव में मोबाइल टावर लगाने का विरोध कर रही है जिस पर रोक लगाने की मांग उठा रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि टावर किसी भी कीमत पर गांव में लगने नहीं दिया जाएगा।
हालांकि हंगामा कर रहे ग्रामीणों को इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने शांत करते हुए समझाया कि यह काम उनके कार्य क्षेत्र से बाहर है। लेकिन, फिर भी प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश का पालन कराया जाएगा और फिलहाल गांव में मोबाइल टावर के काम पर रोक लगवा दी जाएगी। इस मौके पर मुख्य रूप से हंगामा प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में सतपाल सिंह, बंटी, सुरेश, प्रदीप, विनोद, जगपाल, राजेंद्र, जोधा, गौरव, मलिक व सुरेश आदि रहे।