- देव संस्कृति विश्व विद्यालय शांतिकुंज के छात्र कर रहे प्रशिक्षित
जनवाणी ब्यूरो |
नजीबाबाद: गायत्री शक्ति पीठ में कार्यकर्त्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन देव संस्कृति विश्व विद्यालय शांतिकुंज के छात्रों माधव तनेजा, कपिल व्यास, गौतम अंगिरा एवं रजत व्यास ने कहा कि युवा शक्ति भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए स्वामी विवेकानन्द को अपना आदर्श मानें।
इस मौके पर कार्यकर्त्ताओं को विभिन्न संस्कारों के प्रशिक्षण दिए गए।
रविवार को नजीबाबाद-बिजनौर मार्ग पर गायत्री शक्ति पीठ पर देव संस्कृति विश्व विद्यालय शांतिकुंज के छात्रों ने प्रशिक्षण शिविर की ओर से दिए जाने वाले प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ शक्तिपीठ संरक्षक सेवा निवृत्त न्यायमूर्ति रामअवतार सिंह ने कहा कि राष्ट्र को समर्थ स्वावलम्बी चरित्रवान परमार्थपरायण युवाओं की आवश्यकता है।
इस शिविर में योगासन, संगीत, प्रवचन, ढपली व हारमोनियम बजाना, दीप यज्ञ व षोड्श संस्कारों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण देव संस्कृति विश्व विद्यालय शांतिकुंज के छात्र दे रहे हैं।
इस अवसर पर शक्ति पीठ के व्यवस्थापक डा. दीपक कुमार ने प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल एवं युवा मंडलों का गठन किया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में मधुबाला गुप्ता, कामेश शर्मा, परिव्राजक दिनेश चौबे, सरला शर्मा, प्रशान्त, निशान्त, योगेश आदि शामिल रहे। भारत माता का पूजन कर राष्ट्रगान किया गया।