Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh Newsबड़ौतवैक्सीनेशन के लिए एसडीएम ने वार्ड मेंबरों की बैठक ली

वैक्सीनेशन के लिए एसडीएम ने वार्ड मेंबरों की बैठक ली

- Advertisement -
  • कोरोना वैक्सीनेशन में वार्ड के लोगों को जागरूक करने व सहयोग करने की अपील की

जनवाणी संवाददाता |

बड़ौत: कोरोना को हराने के लिए शासन-प्रशासन हर तरह के प्रयास करने में जुटा आ है, ताकि किसी तरह से कोरोना पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया जाए। कोरोना को हराने के लिए जागरूकता की आवश्यकता है। जिसके चलते एसडीएम ने नगर के सभी वार्ड मेंबरों की बैठक ली। कोविड टीकाकरण में सहयोग करने की अपील की।

नगर पालिका में एसडीएम दुर्गेश मिश्र, सीएचसी अधीक्षक डा. विजय कुमार व ईओ अनुज कौशिक ने सभी वार्ड सभासदों की बैठक ली। बैठक के दौरान एसडीएम ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। जागरूकता और सहयोग से ही इसे हराया जा सकता है।

एसडीएम ने कहा कि सभी वार्ड सभासदों को अपने-अपने वार्ड में लोगों को कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक करना है और पूर्ण सहयोग करना। कुछ लोग गलत जानकारी मिलने पर कोरोना का टीका लगवाने से भाग रहे है। ऐसा नहीं होना चाहिए। सभी को टीकाकरण कराना जरूरी है।

शासन-प्रशासन हर तरह से कोरोना को हराने के लिए प्रयास कर रहा है। वार्ड सभासदों ने एसडीएम को आश्वासन दिया कि वह कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान अपना पूर्ण सहयोग देंगे और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments