जनवाणी ब्यूरो |
ऋषिकेश: ऋषिकेश में आबादी के बीच स्थित नई जाटव बस्ती में एक व्यक्ति के गोदाम में आतिशबाजी की चिंगारी से आग लग गई। गोदाम का स्वामी सीट कवर बनाने का काम करता है। व्यवसाय से संबंधित सामान गोदाम में रखा था, जो सारा नष्ट हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर आकर आज पर काबू पाया।
दीपावली को गुरुवार की रात करीब 11:30 बजे नई जाटव बस्ती स्थित एक व्यक्ति के गोदाम में अचानक आग लग गई। पीड़ित व्यापारी मोहन लाल सीट कवर बनाने का काम करता है। कच्चे भवन में स्थित गोदाम के भीतर रेक्सीन और फॉम आदि का सामान रखा था। आग लगने के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हुए। अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की गई। सूचना पाकर अग्निशमन अधिकारी ऋषिकेश प्रताप सिंह राणा टीम लेकर मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण गोदाम में आतिशबाजी कि चिंगारी को बताया जा रहा है। विभाग की टीम नुकसान का भी जायजा लगी।