जनवाणी संवाददाता |
झिंझाना: गांव रंगाना में गन्ना तौल सैंटर पर झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से चौकीदार की जलकर दर्दनाक मौत गई। दिन निकलने घटना की जानकारी पर हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की है।
झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव रंगाना में ऊन शुगर मिल का गन्ना तौल केंद्र है। वहां चौकीदार के रूप में ओमपाल पुत्र घासीराम है। शुक्रवार की देर रात को चौकीदार ओमपाल वहीं बनाई गई झोपड़ी में सो गया था। शनिवार की सुबह खेत में जा रहे किसानों ने देखा तो उनके रोंगटे खडे हो गए।
झोपड़ी जलकर खाक हो चुकी थी और उसमें जलकर चौकीदार ओमपाल की भी मौत चुकी थी तथा शव पड़ा था। जिसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पर सीओ कैराना अमरदीप मौर्य एवं फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची तथा तथ्य जुटाए हैं। ग्रामीणों ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर मिल अधिकारियों से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग की है।