नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बीते दिन शुक्रवार को रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। जहां एनिमल बाक्स आफिस पर ताबड़तोड कमाई कर रही है। वहीं सैम बहादुर का फर्स्ट डे कलेक्शन कुछ खास नहीं हुआ है। दरअसल, बताया जा रहा है कि, एनिमल ने सैम बहादुर को पछाड़ दिया है। साथ ही रणबीर ने अपनी कलाकारी से दर्शकों के दिलों में धमाल मचा दिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो एनिमल ने सैम बहादुर को धूल चटा दी है। अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक एनिमल ने करीब 61 करोड़ रुपए की कमाई पहले दिन की है।
जबकि विक्की कौशल की सैम बहादुर का हाल काफी खराब है और इस फिल्म ने मात्र 5.50 करोड़ की कमाई की है। अब देखने यह है कि, वीकेंड पर इसका आंकड़ा कितना होता है।