Tuesday, January 14, 2025
- Advertisement -

तपती धरती के लिए हम खुद जिम्मेदार

 

Nazariya 14


Nirmala Raniमौसम विशेषज्ञों द्वारा ग्रीष्म ऋतू शुरू होने से पहले ही यह भविष्यवाणी कर दी गयी थी कि इस बार दुनिया के अधिकांश देश झुलसाने वाली अभूतपूर्व गर्मी का सामना कर सकते हैं। सहस्त्राब्दियों पुराने ग्लेशियर्स के लगातार पिघलते रहने के बीच जब यह खबर भी आई थी कि पूरे विश्व को प्रकृतिक रूप से लगभग बीस प्रतिशत आॅक्सीजन की आपूर्ति करने वाले अमेजॉन के सैकड़ों किलोमीटर क्षेत्र के जंगलों को ब्राजील सरकार के संरक्षण में विकास के नाम पर काट दिया गया है। तभी यह अंदाजा होने लगा था कि दुनिया भविष्य में अभूतपूर्व तपिश का सामना करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। और पूरे विश्व विशेषकर भारत को भी इसबार झुलसती गर्मी का सामना करना पड़ा। देश के विभिन्न स्थानों पर 2 से लेकर 3 प्रतिशत तक सामान्य तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। राजधानी दिल्ली के मंगेशपुर नामक एक क्षेत्र में तो पारा 49 डिग्री सेल्सियस पार कर गया। जगह जगह सूखा पड़ने की खबरें आईं।
निश्चित रूप से आम लोग ग्लोबल वार्मिंग रूपी इस त्रासदी से पूरी तरह तो हरगिज नहीं निपट सकते, क्योंकि विकास और प्रगति के नाम पर छिड़ी विश्वव्यापी प्रतिस्पर्धा के जिम्मेदार दुनिया के शासक और सरकारें हैं। इन्हीं का काम ऐसी ‘विकासवादी’ योजनाएं बनाना है जो प्राय: पर्यावरण विरोधी होती हैं। जिनमें हरे प्राकृतिक जंगल काटे जाते हैं और सीमेंट व कंक्रीट के ‘तपते जंगलों’ का विस्तार किया जाता है। परंतु ऐसा भी नहीं है कि हम अपने, अपने घरों के आसपास का तापमान कम या स्थिर रखने के लिये अपने स्तर पर कुछ भी नहीं कर सकते। तपिश कम करने और ग्लोबल वार्मिंग से जूझने के ऐसे तमाम छोटे छोटे उपाय हैं, जिनका सीधा संबंध सरकार या शासन से नहीं, बल्कि आम लोगों से है, जिन्हें अपनाकर हम स्थानीय स्तर पर कम से अपने अपने घर परिवार में तो झुलसती गर्मी से राहत महसूस कर ही सकते हैं और प्रकृति प्रदत्त कीमती जल और आॅक्सीजन युक्त धरा का सम्पूर्ण नहीं तो कुछ कर्ज तो अदा कर सकते हैं।

Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 15 मई से 21 मई 2022 तक || JANWANI

 

 

सर्वप्रथम हमें अपनी यह सोच बनानी होगी और अपने बच्चों में भी पैदा करनी होगी कि वातावरण को कम से कम गर्म होने दें। इसके लिये ‘धुंआ’,अग्नि और गर्म हवा के उत्सर्जन को जितना संभव हो सके, कम करें। प्राय: देखा गया है कि लोग अपने घरों के बाहर कूड़ा करकट खासकर प्लास्टिक पॉलीथिन आदि इकट्ठाकर उसमें आग लगा देते हैं। आज कल विशेषकर स्वछता अभियान के तहत जब घर-घर से कूड़ा इकट्ठा करने का कार्य सरकारी स्तर पर किया जा रहा हो और इस व्यवस्था के बदले नकद भुगतान भी जनता ही कर रही हो ऐसे में कूड़ा व प्लास्टिक आदि जलाने का ही कोई औचित्य नहीं है।

कई बार यह भी देखा गया है कि स्वयं नगर परिषद/निगम के सफाई कर्मचारी ही झाड़ू से एक जगह कूड़ा इकठ्ठा कर उसमें आग लगा देते हैं। कबाड़ का काम करने वाले तमाम लोग रबड़ आदि जलाकर जहरीला काला धुआं पैदा करते हैं। इस पर भी नियंत्रण पाना जरूरी है। स्टेशन के आसपास बैठे भिखारी तो सर्दियों के अतिरिक्त गर्मी में भी कूड़ा जलाकर प्रदूषण फैलते हैं। गाय-भैंस पालक प्राय: मच्छर भगाने की परंपरा के नाम पर पशुओं के आसपास धुआं करते हैं, जिससे पशु भी परेशान होते हैं और आस पास का पूरा क्षेत्र भी प्रदूषित होता है। परंतु न तो स्वयं इनकी समझ में आता है कि यह इसी स्वर्ग रूपी पृथ्वी को कितना नुकसान पहुंचा रहे हैं न ही कोई समझाने वाला है।

अपने आसपास के वातावरण को और अधिक गर्म होने से बचाने के लिए दूसरा उपाय है, कम से कम विद्युत खपत की जाए। विशेषकर गर्मियों में बेतहाशा व अनावश्यक रूप से चलने वाले एयर कंडीशनर्स, वातावरण को सबसे अधिक गर्म करते हैं। बड़े मकानों में तो कई-कई एसी लगाकर अधिक से अधिक बिजली बिल चुकाने व वातावरण को गर्म करने में साझीदार बनने से बेहतर है कि अपने घरों को सेंट्रली एयर कूल्ड करने की व्यवस्था करें। इससे कम बिजली खर्च में और पर्यावरण को हानि पहुंचाये बिना हम गर्मी में अपने मकानों को ठंडा रख सकते हैं।

सभी विद्युत उपकरण जरूरी होने पर ही इस्तेमाल करें। आवश्यकता न हो तो बत्ती पंखे आदि बंद ही रखें। इन बातों को अपनी आदतों में शामिल करना होगा। इसके साथ साथ अपने घरों में अधिक से अधिक पौधे गमलों में लगाएं। वृक्षारोपण को अपनी जीवनचर्या में शामिल करें। पार्कों में सड़कों के किनारे, शमशान-कब्रिस्तान, धर्मस्थलों जहां भी जगह हो अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं। अपने मकान या जमीन पर बड़े फलदार व छायादार वृक्ष लगाएं।

धरती पर बढ़ता जल संकट भी बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग का ही परिणाम है। जहां हम प्रदूषण नियंत्रित कर व वृक्षारोपण आदि के माध्यम से वातावरण को वर्षानूकूल बनाने में सहायक हो सकते हैं, वहीं जल की बर्बादी रोककर भी हम धरती व पर्यावरण के साथ-साथ अपनी अगली नस्लों को भी अनुकूल वातावरण देने का प्रयास कर सकते हैं। यदि आप सड़कों-गलियों में चलें तो अक्सर टूंटियों से पानी बहता रहता है।

जहां पानी बहता दिखाई दे, उसे तुरंत बंद करें। यदि किसी जगह टूंटी खराब है तो सरकारी कर्मचारी की प्रतीक्षा करने के बजाय पास-पड़ोस के लोग स्वयं टूंटी का प्रबंध कर जल की बर्बादी को रोकें। तमाम लोग अपने घरों के सामने की सड़कों पर और अपने मकानों की फर्श आदि धोने में बेतहाशा पानी बर्बाद करते हैं। रोजाना कारें धोते हैं। हर काम सीमा के भीतर होना चाहिए। और हर एक को यह महसूस करना चाहिए कि जिस जल को वह बहा रहा है, वह स्वयं उसके,उसके बच्चों व मानव जीवन के लिए कितना अनिवार्य व उपयोगी है। हमें भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, तभी समस्या का हल होगा।


janwani address 141

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सुख के कारण हजार

चन्द्र प्रभा सूद प्रसन्न रहना चाहे तो मनुष्य किसी भी...

विविधता में एकता का पर्व मकर संक्रांति

‘मकर’ का अर्थ है शीतकालीन समय अर्थात ऐसा समय...

HMPV: एचएमपीवी के मामलों में आ रही है कमी, संक्रमण से बचने के लिए करें ये उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nagin: श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘नागिन’ को लेकर आया अपडेट, जानें कब होगी शूटिंग शुरू

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति के दिन करें गंगा स्तुति पाठ, धन की नही होगी कमी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img