Tuesday, April 16, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarजंगल में बना रहे थे मौत का सामान

जंगल में बना रहे थे मौत का सामान

- Advertisement -
  • पुलिस ने किया अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़
  • भारी मात्रा में अवैध हथियार व उपकरण बरामद
  • अवैध हथियार, कहीं चुनाव में तो नहीं होनें थे प्रयोग

जनवाणी संवाददाता |

जानसठ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जानसठ शकील अहमद के निर्देशन में इंस्पेक्टर जानसठ डीके त्यागी ने एसएसआई बीरबल व पुलिस टीम के साथ मिलकर मुखबिर खास की सूचना पर जंगल में बना रहे मौत के सामान की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को धर दबोचा साथ ही मौके से भारी मात्रा में बने अधबने अवैध हथियार व उपकरण भी बरामद करने का दावा पेश किया है।

जानसठ पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव सालारपुर झाल के निकट मौत का सामान बनाने की फैक्ट्री चल रही है । इस सूचना पर तुरंत इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने संज्ञान लेते हुए पुलिस पार्टी के साथ मिलकर घेराबंदी कर अवैध हथियार बनाते हुए मौके से मौत के एक सौदागर को दबोच लिया साथ ही मौके से पुलिस ने बने व अधबने अवैध हथियार उपकरण भी बरामद करने का दावा किया है।

21 30

जानसठ कोतवाली में प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी शकील अहमद नें बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव सालारपुर झाल के निकट अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही है।

जिस पर पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर अवैध हथियार बना रहे एक युवक शहजाद पुत्र इस्लामुदीन निवासी गढ़ी रसूलपुर को दबोच लिया और मौके से 4 देशी बन्दूक 7 तमंचे 4 रेती 5 तमंचा अधबने 2 सडांसी 1 आरी 11 आरी के ब्लेड भट्टी व अन्य उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि शहजाद अवैध शस्त्र फैक्टरी चलाने जैसे संगीन अपराध करने व शातिर किस्म का अपराधी है। शहजाद पूर्व मे थाना इंचौली जनपद मेरठ से भी अवैध शस्त्र फैक्टरी चलाने के आरोप मे जेल जा चुका है।

इसके साथ जनपद के अन्य थानों व गैर जनपद के अपराधी भी अवैध शस्त्रो के निर्माण व तस्करी मे संलिप्त है। उन्होंने आगे कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिसिया पूछताछ मे आरोपी ने बताया की अवैध हतियार बनाकर बिक्री करना उसका पेशा है।

चुनाव में प्रयोग की संभावना से नहीं किया जा सकता इनकार

वहीं दूसरी ओर जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव सालारपुर झाल के निकट बनने वाले अवैध असलाह के चुनाव में प्रयोग होनें की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। क्योंकि चुनाव के दौरान कुछ लोग इन असलाह की खरीद-फरोख्त कर सकते थे।

जानसठ पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद ने कहा कि शातिर अभियुक्त शहजाद की गिरफ्तारी जानसठ पुलिस की सक्रियता का नतीजा है । डीएसपी शकील अहमद ने जानसठ पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए पीठ थपथपाई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments