Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsओमिक्रॉन के खतरे से घिरा पश्चिम बंगाल

ओमिक्रॉन के खतरे से घिरा पश्चिम बंगाल

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के प्रसार का खतरा मंडरा रहा है। वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में करीब-करीब रोज ही कोरोना संक्रमण के चार सौ से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को बंगाल में कोरोना के कुल 610 नए मामले सामने आए, जबकि 10 लोगों की मौत हो गई।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार को राज्य में कोविड-19 संक्रमण के कुल 610 मामले सामने आए हैं।

इससे एक दिन पहले आए मामलों से तुलना करें तो सिर्फ 18 मामले कम दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 16,22,608 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि शनिवार को ही उत्तर 24 परगना जिले में पांच सहित कोरोनोवायरस के कारण दस मौतें दर्ज हुई हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या अब 19,594 हो गई है।

विभाग के अनुसार, कोलकाता में शनिवार को कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 205 दर्ज की गई, जबकि इस दौरान दो लोगों की मौत भी हुई।

राज्य में पिछले 24 घंटों में 612 स्वस्थ भी हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 15,95,452 हो गई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 7,562 है।

विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल में कोरोनो वायरस के 37,527 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इस तरह यहां अब तक कुल 2,07,22,577 जांचें की जा चुकी हैं।

राज्य में अब तक कुल 9,69,61,207 कोविड वैक्सीन की खुराक दी गई हैं, जिनमें शनिवार को दी गईं 3,80,621 खुराकें भी शामिल हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments