Thursday, March 20, 2025
- Advertisement -

बैंक से धोखाधड़ी कर दो साल से फरार महिला गिरफ्तार

  • महिला ने मकान का फर्जी बैनामा बनवाकर 49.20 लाख रुपये का लिया था लोन
  • पुलिस को चकमा देकर किराये के मकान में रह रही थी महिला

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लालकुर्ती पुलिस ने बैंक से धोखाधड़ी कर दो साल से फरार चल रही एक महिला को गिरफ्तार किया है। हालांकि महिला का पति पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस अब महिला के पति की गिरफ्तारी को भी दबिशे दें रही है।
इंस्पेक्टर अतर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बेगमबाग की रहने वाली संध्या शर्मा पत्नी योगेंद्र शर्मा ने वर्ष 2020 में मेरठ कॉलेज स्थित पीएनबी शाखा से अपने मकान पर 49.20 लाख रुपये का लोन लिया था।

आरोप था कि संध्या शर्मा ने अपने मकान का फर्जी बैनामा बनवाकर बैंक में जमा किया था। कई महीने तक लोन की किस्त नहीं चुकाने पर बैंक प्रबंधक संजय कुमार जैन ने जांच पड़ताल की तो बैनामा के कागजात फर्जी पाए गए। इसके बाद बैंक प्रबंधक ने लालकुर्ती थाने में संध्या शर्मा पत्नी योगेंद्र शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने बैंक प्रबंधक के बताए पते पर दबिश मारी तो दंपति वहां से फरार मिला था।

इंस्पेक्टर ने बताया कि बैंक से धोखाधड़ी करने के बाद संध्या शर्मा अपने पति के साथ पल्लवपुरम स्थित एक मकान में किराये पर रहने लगी थी। थाना पुलिस को जब इस बारे में पता चला तो पल्लवपुरम में दबिश मारी थी, लेकिन यह लोग वहां से फरार हो गए थे।

रविवार को पुलिस टीम को पता चला कि संध्या शर्मा इस वक्त सिवाया टोल के पास द्वारिका धाम कॉलोनी स्थित एक मकान में किराये पर रह रही है। जिसके बाद पुलिस टीम ने वहां छापेमारी कर संध्या शर्मा को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उनका पति योगेंद्र शर्मा वहां से फरार हो गया। पुलिस संध्या शर्मा से अभी पूछताछ करने में जुटी है।

करोड़ों की ठगी के आरोपी को गुजरात पुलिस ने दबोचा

जमीन और फ्लैट के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी कर मेरठ में छिपे आरोपी को गुजरात पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़ा गया आरोपी पिछले चार माह से यहां छिपा हुआ था। आरोपी के खिलाफ गुजरात के कई थानों में मामले दर्ज है। गुजरात पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई है। गुजरात के सूरत में स्थित डिडौली थाने से आए दारोगा विपिन चौधरी ने बताया कि कुछ लोगों ने जमीन के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की थी।

पिछले दिनों पता चला कि एक आरोपी योगेश चंद्र मेरठ में छिपा हुआ है। उसकी लोकेशन नौचंदी थाना क्षेत्र में निकली। पुलिस टीम ने रविवार को सम्राट पैलेस क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया है। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह करीब चार माह से सम्राट पैलेस कॉलोनी में रह रहा था। वहीं, नौचंदी थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि गुजरात पुलिस ने ठगी के मामले में एक आरोपी को पकड़ा है, जिसे पुलिस अपने साथ गुजरात ले गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Importance Of Makeup: क्यों जरूरी है मेकअप लगाना? जानिए इसके साइकोलॉजिकल फायदे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Chhattisgarh News: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,एक जवान शहीद, 22 नक्सली ढ़ेर

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: आज गुरूवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर...
spot_imgspot_img