Sunday, September 24, 2023
HomeUttar Pradesh Newsरक्षाबंधन पर 48 घंटे तक नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी महिलाएं

रक्षाबंधन पर 48 घंटे तक नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी महिलाएं

- Advertisement -
  • आज से लेकर 31 अगस्त मध्य रात्रि तक मुफ्त सफर का आनन्द ले सकेगी आधी आबादी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की सभी बसों में 29 अगस्त की मध्य रात्रि से 31 अगस्त मध्य रात्रि तक 48 घंटे के लिए महिलाएं फ्री यात्रा का आनन्द ले सकेंगी। इसके लिए बसों के फेरे भी 25 प्रतिशत तक बढ़ाने की निगम की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है।

आरएम केके शर्मा ने बताया कि इस संबंध में लखनऊ मुख्यालय से प्रमुख सचिव ने आदेश जारी कर दिए हैं। जिनमें कहा गया है कि रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर परिवहन निगम की समस्त बसों में महिलाओं को 29 अगस्त रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त मध्य रात्रि 12 बजे तक नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान करने का निर्णय शासन स्तर पर लिया गया है।

आरएम ने बताया कि मेरठ परिक्षेत्र में संचालित 707 निगम और अनुबंधित सभी बसों में 48 घंटे तक महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था कर ली गई है। इसी क्रम में सभी निर्धारित मार्गों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त फेरे करने की व्यवस्था भी निगम की ओर से की गई है।

उन्होंने समस्त एआरएम और स्टेशन इंचार्ज के लिए एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि यात्रियों को रक्षाबंधन के पर्व पर किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए समय रहते व्यवस्था की ली जाए।

महानगर बस सेवा में भी मिलेगी फ्री सफर की सुविधा

मेरठ महानगर सेवा के अंतर्गत चलने वाली समस्त सीएनजी, इलेक्ट्रिक और वोल्वो बसों में भी इस अवधि में यानि 29 अगस्त की मध्य रात्रि से 31 अगस्त मध्य रात्रि तक 48 घंटे के लिए महिलाएं फ्री यात्रा कर सकेंगी।

सिटी बस सेवा के कार्यकारी एमडी एआरएम वित्त मुकेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में आदेश पहुंच गए हैं। जिसके बारे में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बस संचालन प्रभारी एआरएम सचिन सक्सेना और विपिन सक्सेना को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।


…और उप्र कर्मचारी संघ ने दिया 29 अगस्त को धरना-प्रदर्शन का नोटिस

मेरठ: एक ओर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारी 48 घंटे के लिए महिलाओं की निशुल्क यात्रा और विशेष बस संचालन की व्यवस्था कर रहे हैं। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश कर्मचारी संघ ने मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का नोटिस जारी कर दिया है।

संगठन के क्षेत्रीय मंत्री राजीव त्यागी ने क्षेत्रीय प्रबंधक उप्र परिवहन निगम, मेरठ को प्रेषित किए गए पत्र में अवगत कराया कि संगठन की ओर से प्रदेश स्तर से 10 अगस्त को इस संबंध में पहले ही सूचना जारी की जा चुकी है।

जिसमें संगठन की ओर से 25 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया है। लेकिन अभी तक अधिकारियों ने संगठन की मांग पत्र पर कोई विचार करने के संकेत नहीं दिए हैं। इसी के अन्तर्गत निर्धारित कार्यक्रम के आन्दोलन के प्रथम चरण में मंगलवार 29 अगस्त को सम्पूर्ण प्रदेश के समस्त क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालयों के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।

अवगत कराया गया कि संगठन की ओर से क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय प्रांगण में पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक धरना प्रदर्शन कर आरएम को ज्ञापन दिया जाएगा।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments