Wednesday, March 19, 2025
- Advertisement -

जी-20 समिट को यादगार बनाने में जुटी योगी सरकार

  • आगरा के एक चौराहे का नाम रखा गया ‘जी-20 क्रॉसिंग’
  • फतेहाबाद रोड स्थित फूल सैय्यद चौराहे का बदला नाम, अब जी-20 क्रॉसिंग होगी नई पहचान
  • जी-20 क्रॉसिंग पर बनाया गया आकर्षक लैंड स्केपिंग पार्क और लगाया फव्वारा
  • जी-20 क्रॉसिंग के पार्क में जी-20 देशों के ध्वज भी लगाए जाएंगे
  • ताजनगरी को सुंदर, स्वच्छ शहर बनाने में जुटा आगरा का जिला प्रशासन

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: योगी सरकार जी-20 समिट को यादगार बनाने में जुटी हुई है। ताजनगरी में 10, 11, 12 फरवरी को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर है। शहर के कोने-कोने को चमकाया जा रहा है। इसी कड़ी में आगरा के प्रमुख चौराहे में से एक चौराहे का नाम जी-20 क्रॉसिंग कर दिया गया है। अब फूल सैय्यद चौराहे को नई जी-20 क्रॉसिंग के रूप में नई पहचान मिल गई है।

52

पार्क भी हो रहा विकसित

आगरा के माल रोड पर स्थित प्रमुख चौराहों में से फूल सैय्यद चौराहे का नाम और पहचान दोनों ही बदल गई है। अब इस चौराहे को जी-20 क्रॉसिंग के नाम से जाना जाएगा। इस चौराहे के एक तिराहे पर जी-20 की थीम पर एक पार्क भी विकसित किया जा रहा है। जहां पर जी-20 का लोगो लगाकर लैंड स्केपिंग कर घास और रंग- बिरंगे फूल लगाकर आकर्षक बनाया गया है। इसके साथ ही पार्क के किनारे पर फव्वारा भी तैयार किया जा रहा है, जो शाम के समय रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग होगा।

51

जिला प्रशासन ने झोंकी ताकत

जी-20 प्रतिनिधिमंडल के दौरे के दौरान जी-20 क्रॉसिंग के पार्क में जी-20 देशों के ध्वजों को लगाया जाएगा। इस पार्क को सजाने और संवारने में एक- दो दिन का समय अभी और लगेगा। इस पार्क के सौंदर्यीकरण के कार्य को पूरा करने में कर्मचारी दिन- रात जुटे हुए हैं। इसके साथ ही ताजनगरी को स्वच्छ को सुंदर बनाने में जिला प्रशासन पूरी ताकत से जुटा हुआ है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Chaitra Pradosh Vrat 2025: कब रखा जाएगा चैत्र माह का पहला प्रदोष व्रत? जानें तिथि, उपाय और नियम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

सांसों की बदबू से परेशानी है तो क्या करें?

विजेन्द्र कोहली गुरूदासपुरी सांसों की दुर्गन्ध हमारे व्यक्तित्व पर पहाड़...

गार्डनिंग द्वारा भी संभव है विभिन्न व्याधियों का उपचार

सीताराम गुप्ता पेड़-पौधों द्वारा मनोरोगों का उपचार करने के लिए...

मानसिक समस्याओं से जूझ रहे बच्चे

चेतनादित्य आलोक वह बहुत जरूरी है कि बच्चों का स्पोर्ट्स...
spot_imgspot_img