Sunday, October 6, 2024
- Advertisement -

आपसी रंजिश में युवक की गोलियों से भूनकर हत्या

  • युवक हत्या के मुकदमे में आरोपी था और जमानत पर चल रहा था

जनवाणी संवाददाता |

भावनपुर: थाना क्षेत्र के गांव मानपुर में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक की तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी। युवक हत्या के मुकदमे में आरोपी था और जमानत पर चल रहा था। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश मानी जा रही है। परिजनों ने नामजद तहरीर दी है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मानपुर गांव निवासी सुमित उर्फ रिंकू (30) पत्नी शीतल व दो बेटियों के साथ रहता था। सुमित गांव में ही ईश्वर की लोवर-टीशर्ट बनाने की फैक्ट्री में काम करता था। मंगलवार दोपहर सुमित फैक्ट्री पर था। इसी बीच बाइक पर आए तीन युवकों ने उसे तीन गोलियां मार दी। गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। बदमाशों ने तीसरी गोली उसके सिर में मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बदमाश तब तक वही रहे, जब तक सुमित की मौत नहीं हो गई। बाद में नकाशपोश बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।

घटना के चलते गांव में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल करने लगी। परिवार को जब घटना का पता चला तो कोहराम मच गया। परिजनों ने रोते हुए कहा कि सुमित को पुरानी रंजिश में ही मारा गया है। पिता राजेश ने पुलिस को बताया कि मानपुर गांव में गत वर्ष 2019 में धीरू नामक व्यक्ति की हत्या हुई थी। जिसमें सुमित आरोपी था। इसी मामले में बीते सोमवार को सुमित तारीख पर भी गया था।

वहां से लौटते समय दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पुत्र ही हत्या इसी रंजिश मेंकी गयी है। राजेश की तरफ से रवि, बीर सिंह, मंगल, जॉनी, गौरव आदि को नामजद करते हुए तहरीर दी गयी है। घटना के बाद एसपी देहात राकेश मिश्रा, सीओ सदर देहात के अलावा गंगानगर, परीक्षितगढ़, भावनपुर थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम भी मौजूद रही।

सचिन प्रजापति का तीसरा हत्यारोपी भी गिरफ्तार

मेरठ: थाना सदर बाजार पुलिस फ्लाईओवर के नीचे मिले अधजले शव की घटना में शामिल तीसरे अभियुक्त विजय को भी पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। हत्याभियुक्त ने पुलिस को बताया कि किस प्रकार से उन्होंने शराब के नशे में दोस्त सचिन की हत्या की। उसने यह भी बताया कि वो चारों ही दोस्त थे, लेकिन काफी पहले किसी मामूली सी बात को लेकर सचिन से उनका झगड़ा भी हुआ था। हालांकि हत्या उस झगडेÞ की वजह से नहीं की। नशे में बस हत्या हो गयी। उसने पुलिस से कहा कि तीनों का उसको मारने का कतई इरादा नहीं था। उसको मरना था और ऊपर वाले इसके लिए उन्हें चुन लिया। सारे फसाद की जड़ शराब थी, जिसके नशे में दोस्त को मार डाला और बाकि की जिंदगी सलाखों के पीछे काटनी होगी।

याद रहे कि विगत 27 सितंबर को कंकरखेड़ा फ्लाईओवर के नीचे स्टेशन को जाने वाले रास्ते पर एक अधजला शव मिला था, जिसकी शिनाख्त फास्ट फूड कार्नर संचालक सचिन प्रजापति पुत्र सुखबीर सिह निवासी रोशनपुर डौरली, मोदीपुरम के रूप में हुई। पुलिस ने सचिन के पिता सुखबीर सिंह पुत्र चंद्रसेन प्रजापति की तहरीर पर थाना सदर बाजार पर मुअसं-202/2024 धारा 103(1)/238/309 (6) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत हुआ। जांच में तीन के नाम सामने आए, जिनमें से दो हत्याभियुक्तों मन्नू आर्या पुत्र सुखराम आर्या निवासी जवाहरपुरी व संजय पुत्र कुमार सिंह निवासी इंद्रा मार्केट लोनी थाना लोनी गाजियाबाद,

हाल पता बहनोई नरेश पुत्र डालचंद का मकान न्यू अशोकपुरी श्रद्धापुरी को गिरफ्तार कर लिया। तीसरे हत्याभियुक्त विजय उर्फ देवा पुत्र गोपाल निवासी टंकी मोहल्ला कंकरखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया। विजय ने शराब पीने के लिए बैठने से लेकर हत्या कर शव को जलाया, पूरी कहानी विस्तार से पुलिस को बतायी तो पुलिस वालों ने भी कानों पर हाथ रख लिए। उसका कहना था कि उन्हें पता नहीं था कि उनका दोस्त मर जाएगा। सब नशे में हुआ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

महिला पॉलिटेक्निक एचओडी को चाहिए सुंदर छात्राएं!

एचओडी छात्राओं से बोले-आत्महत्या करनी है तो कर...

डेथ आडिट में डेंगू से ही हुई महिला की मौत की पुष्टि

जिला अस्पताल के फिजीशियन ने की रिपोर्टों की...

एनसीआरटीसी का बिजली के लिए पीटीसी से करार

कॉरिडोर के लिए किफायती दरों पर पीटसी इंडिया...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here