- छह घायल, भार बना हादसे की वजह, अनियंत्रित हुई डीसीएम
- गुस्साए लोगों ने की गाड़ी में तोड़फोड़, पुलिस ने लाठियां फटकार स्थिति की काबू
जनवाणी संवाददाता |
लावड़: कस्बे में रविवार देर रात रामलीला कमेटी के तत्वावधान में राम बरात निकाली जा रही थी। राम बरात में शामिल एक डीजे की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बच्चों व महिलाओं के ऊपर चढ़ गयी। घटना में चार बच्चों सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से गुस्साए लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर डाली। पुलिस ने लाठियां फटकार कर स्थिति को संभाला। वहीं, घायलों को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया। एक बच्ची के हाथ की चोट को अत्यधिक गंभीर बताया जा रहा है।
लावड़ कस्बे में होने वाली रामलीला मंचन के अंतर्गत रविवार को खुशनुमा माहौल के बीच राम बरात का शुभारंभ हुआ। राम बरात मोहल्ला घासमंडी से होते हुए मुख्य चौराहे पर पहुंची। वहीं, डीजे की बड़ी गाड़ियां समसपुर मार्ग से होते हुए मुख्य चौराहे पर राम बरात में शामिल हो गयी। राम बरात के खारा कुआं पर पहुंचने के बाद एक डीजे की डीसीएम अत्यधिक भार होने के चलते पीछे से उठकर अनियंत्रित हो गयी। डीसीएम आगे बढ़ाने के चक्कर में गाड़ी राम बरात देख रहे ऋषभ व रियांश पुत्रगण सतीश, पायल पुत्री अजय, भूरा पुत्र मुकेश, समन्त्रा के ऊपर चढ़ गयी।
जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गयी। हादसे के बाद डीसीएम चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। वहीं, स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायलों को गाड़ी के नीचे से निकाला। मामले की जानकारी पर बड़ी संख्या में भीड़ मौके पर जमा हो गयी। गुस्साए लोगों ने हंगामा करते हुए गाड़ी में तोड़फोड़ कर डाली। पुलिस ने लाठियां फटकार कर स्थिति को नियंत्रित किया।
वहीं, मामले की जानकारी पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर क्रेन के माध्यम से डीजे की गाड़ी को हटवाकर थाने भिजवाया। वहीं, घायलों को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भिजवाया गया। देर रात तक मौके पर भीड़ जमा रही। पुलिस ने मामले में आरोपी पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कार-बाइक की जोरदार भिड़ंत में कई घायल
सरधना: मंगलवार को कालंद रोड पर तेज गति से आ रही कार ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली क्षेत्र के छुर गांव निवासी खुशी पुत्री सुदेश की शादी चांदना गांव में हुई है। मंगलवार को खुशी की मां सुमन व भाई सनी उसको लेने के लिए चांदना ससुराल गए थे। तीनों बाइक पर सवार होकर वापस छुर लौट रहे थे।
इस दौरान वह जैसे ही कालंद गांव के निकट पहुंचे तो सामने से तेज गति पर आ रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपी कार लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।