Tuesday, September 10, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatआनलाइन कोचिंग मिलने से युवाओं को मिलेगा लाभ: डीएम

आनलाइन कोचिंग मिलने से युवाओं को मिलेगा लाभ: डीएम

- Advertisement -
  • मुख्यमंत्री अभयुदय योजना के तहत सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेई, नेट, एनडीए, सीडीएस, स्टडी की करायी जाएगी तैयारी
  • प्रेसवार्ता कर डीएम ने दी जानकारी, मेरठ के तीन कालेज का किया गया चयन, 16 को मुख्यमंत्री करेंगे योजना का शुभारंभ

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: कलक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए डीएम राजकमल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेई, नेट, एनडीए, सीडीएस, स्टडी की तैयारी करायी जाएगी और किसी भी वर्ग का युवा आॅनलाइन या आॅफलाइन कोचिंग कर सकता है। यह उसके लिए काफी बेहतर साबित होगा।

योजना का मुख्यमंत्री 16 फरवरी को शुभारंभ करेंगे और कोचिंग के लिए मेरठ के तीन कालेज का चयन किया गया है। उन्होंने युवाओं से पंद्रह फरवरी तक आॅनलाइन आवेदन करने की अपील की है, ताकि वह कोचिंग का लाभ उठा सकें।

डीएम राजकमल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के सपने को साकार करने के लिए एक अच्छा कदम उठाया है और मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का 16 फरवरी को शुभारंभ करेंगे। यह योजना युवाओं के लिए कैरियर के लिए काफी लाभदायक होंगी।

योजना के तहत कोचिंग सभी वर्गों के युवाओं के लिए है और इसमें कोई बाध्यता नहीं है। किसी भी वर्ग का विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकता है। बताया कि मेरठ के तीन कालेज सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेई, नेट, एनडीए, सीडीएस, स्टडी की तैयारी के लिए चयनित किए है, ताकि वहां छात्र-छात्राएं आॅनलाइन या आॅफलाइन कोचिंग ले सकें।

इससे उनकी तैयारी भी आसान हो जाएगी और उनको दिल्ली की तरफ दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। यह कोचिंग सभी छात्रों को निशुल्क दी जाएगी। डीएम राजकमल यादव ने कहा कि मेरठ के एसडी कालेज, मेरठ कालेज सहित तीन चयन किए है।

वहां वरिष्ठ आईएएस व आईपीएस अधिकारी भी युवाओं से अपना अनुभव शेयर करेंगे और बताएंगे कि वह कैसे परीक्षा में उर्त्तीण रहे और किसी तरह से उनका इंटरव्यू लिया गया था। इसके अलावा भी युवाओं को परीक्षा उर्त्तीण करने के लिए टिप्स देंगे, ताकि युवा अपना कैरियर बना सकें।

उन्होंने कहा कि यदि कोई युवा आफलाइन कोचिंग लेना चाहता है तो वह मेरठ जा सकता है और आॅनलाइन कोचिंग के लिए अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल पर ले सकता है। उन्होंने युवाओं से 15 फरवरी तक www.abhyuday.up.gov.in पर अपना पंजीकरण करा सकता है। यदि किसी को कोई दिक्कत आती है तो वह समाज कल्याण विभाग कार्यालय में संपंर्क कर सकता है। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी विमल कुमार ढाका मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments