जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: सरकारी व प्राइवेट संस्थानों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इसमें सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में गांधी जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। पुलिस लाइन में क्वार्टर गार्ड पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रतिमाओं पर माल्या अर्पण कर पुलिस कर्मियों को राष्ट्र की एकता तथा अखंड बनाने की शपथ दिलाई गई। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आवश्यक वस्तु वितरित की गई। इसके अलावा पुलिस कार्यालय सभी थानों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर एसपी सिटी संजीव बाजपेई सीओ सिटी संग्राम सिंह, आरआई देवेंद्र सिकरवार आदि उपस्थित रहे
अधिक जानकारी के लिए दैनिक जनवाणी पढ़े।