जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज मुजफ्फरनगर के एमबीए पाठयक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए प्लेसमेंट का आयोजन किया गया, जिसमे मानव संसाधन के क्षेत्र मे कार्य कर रही सुप्रसिद्ध कम्पनी एएलके टैलेंट सर्च एलएलपी के द्वारा एचआर एक्जीक्यूटिव के पद पर विद्यार्थियों का चयन किया।
चयन प्रक्रिया का प्रथम चरण टेलिफोनिक इंटरव्यू रहा। जिसमें 42 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जबकि 34 विद्यार्थी प्रथम चरण पास कर यानि निजी साक्षात्कार के लिये चयनित हुये। द्वितीय चरण में कम्पनी के प्रबंधक मनोज यादव ने 34 प्रतिभागियो में से 19 को निजी साक्षात्कार के माध्यम से चयन कर तृतीय चरण के लिये अग्रसारित किया।
तीसरा एवं अन्तिम चरण कम्पनी के निदेशक अजित मिश्रा के साथ साक्षात्कार का रहा। जिसमें एमबीए से 10 विद्यार्थियों का चयन एचआर एक्जीक्यूटिव के पद पर किया गया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेंज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि विद्यार्थियों को अपना मनोबल बढ़ाने और पूरे आत्मविश्वास के साथ निरन्तर आगे बढ़ते हुए एक मजबूत व्यक्तित्व निर्माण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने के लिये निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना किसी भी व्यवसायिक एवं तकनीकी शिक्षा प्रदान करने वाले शैक्षिक संस्थान का मूल दायित्व है।
जिसको श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज अपने प्लेसमेंट सैल के माध्यम से बखुबी अंजाम दे रहा है। जिसके लिये प्लेसमेंट सैल बधाई कीे पात्र है। इस अवसर पर डीन मैनेजमेंट डा0 सौरभ मित्तल ने चयनित विद्यार्थियोे को बधाई दी और असफल रहंे विद्यार्थियों को अगामी प्लेसमेंट प्रक्रिया के लिये तैयार रहने के लिये और उन्होंने कहा अवसर और मिलेगे। जरूरत अपने आप का तैयार रखने की है।
प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 अशफाक अली ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कॉलेज मे विद्यार्थियों को रोजगार के और ज्यादा अवसर प्रदान करने के लिए कॉलेज मे और कम्पनियों को भी समय समय पर बुलाया जायेगा, जिससे उन्हें रोजगार के असीम अवसर प्रदान हो सके। कार्यक्रम के समन्वयक राजीवरावल रहे, जिनके कुशल निर्देशन मे कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रबंधन विभाग के सभी प्रवक्ताओं श्रुति मित्तल, मौ0 दानिश, अतुल रघुवंशी आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।