Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutनगरायुक्त, एसीएमओ समेत 196 कोरोना संक्रमित, चार की मौत

नगरायुक्त, एसीएमओ समेत 196 कोरोना संक्रमित, चार की मौत

- Advertisement -
  • नगर निगम पार्षद, तीन डाक्टर, मेडिकल प्राचार्य आफिस के लिपिक, पुलिस कर्मी, अधिवक्ता, पुजारी भी संक्रमित

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नगरायुक्त व सीएमओ आफिस के एक एसीएमओ समेत 196 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन्हें मिलाकर मेरठ में संक्रमितों का आंकड़ा 6443 जा पहुंचा है।

जबकि मंगलवार को चार संक्रमितों की मौत के साथ मरने वालों की कुल संख्या 163 पर जा पहुंची है। इसके अलावा 1647 एक्टिव केस भी हैं। 701 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। अब तक कुल 2,12,467 सैंपलों की टेस्टिंग की जा चुकी है।

मंगलवार को सीएमओ डा. राजकुमार की ओर से जारी अपडेट में संक्रमितों में लिस्ट में नगर निगम के विकासपुरी फाजलपुर रोहटा रोड क्षेत्र के पार्षद, तीन डाक्टर जिनमें से कोतवाली के बुढ़ानागेट इलाके से हैं।

एक वरिष्ठ अधिवक्ता तथा एक मंदिर के पुजारी भी संक्रमितों में शामिल हैं। इनके अलावा जो अन्य बड़े नाम हैं उनमें सीएमओ कार्यालय के एक एसीएमओ, मेडिकल प्राचार्य के लिपिक व पुलिस कर्मी तथा पुलिस लाइन में रहने वाले कई परिवारों के सदस्य संक्रमित पाए गए हैं।

संक्रमितों की सूची में कैदी भी शामिल हैं। पूरे परिवार या फिर परिवार के कई सदस्यों के संक्रमित होने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। टीपीनगर के मलियाना निवासी एक ही परिवार के नौ सदस्य कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।

ज्वाहरपुरी कंकरखेड़ा में एक ही परिवार के चार सदस्य। इसी तर्ज पर कंकरखेड़ा इलाके के मोहम्मदपुर लाला निवासी चार सदस्य, सिविल लाइन के साकेत निवासी परिवार के चार सदस्य तथा मेडिकल के जाग्रति विहार मंसा देवी निवासी परिवार के चार सदस्य शामिल हैं।

जिन परिवारों के दो सदस्य कोरोना संक्रमित हुए हैं, ऐसे परिवारों की भी बड़ी संख्या हैं। सबसे हैरानी भरा संक्रमण के केस गांव उपलहेड़ा से सामने आया है। एक परिवार में एक साल का मासूम कोरोना संक्रमण का शिकार हुआ है। इस केस को लेकर स्वास्थ्य विभाग व मेडिकल के चिकित्सक भी हैरान हैं।

सरधना के गांव पथौली के एक ही परिवार के तीन सदस्य संक्रमित। इसी प्रकार रोहटा रोड गंगा विहार के एक ही परिवार के तीन सदस्य संक्रमित, साकेत में भी एक ही परिवार के तीन सदस्य संक्रमित।

बेगमबाग तिलक रोड पर एक बार फिर संक्रमित मिला है। कोतवाली के खारीकुआं इलाके में एक ही परिवार के तीन सदस्य संक्रमित मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।

साकेत मार्केट में तीन संक्रमित। वहीं, दूसरी ओर संक्रमण का दायरा बढ़ता हुआ कुछ नए इलाकों में पहुंचा है। इनमें उपलहेडा, हापुड़ रोड अंसारपुरा शामिल हैं। इसके उलट सुभाष नगर, शास्त्रीनगर, रुड़की रोड पर पड़ने वाली कालोनियों तथा शहर के कई अन्य दूसरे इलाके जहां पूर्व में संक्रमित मिले हैं, वहां से भी संक्रमण के केस मिलने जारी है।

मेडिकल के कोरोना वार्ड में पांच लोगों की मौत

लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के कोविड-19 अस्पताल में आज पांच अत्यंत गंभीर रूप से बीमार कोविड पॉजिटिव रोगियों की दुखद मृत्यु हो गई।

विनोद कुमार तोमर पुरुष आयु 37 वर्ष पुत्र राज सिंह निवासी बाइपास रोड मेरठ, सुशील रस्तोगी पुरुष आयु 67 वर्ष पुत्र नंदकिशोर रस्तोगी निवासी ब्रह्मपुरी, प्रमिला महिला आयु 67 वर्ष पत्नी मनमोहन निवासी साकेत, जय देवी महिला आयु 75 वर्ष पत्नी दीपचंद निवासी पल्हेड़ा मोदीपुरम, फकीरचंद पुरुष आयु 52 वर्ष पुत्र रामतीर्थ निवासी सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर की मौत हो गई।

नगरायुक्त कोरोना पॉजिटिव दो दिन के लिए आफिस बंद

नगरायुक्त डा. अरविन्द चौरसिया की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। उनकी रिपोर्ट आने से नगर निगम कार्यालय व कैंप आफिस पर हड़कंप मच गया।

इस बीच नगरायुक्त ने कई मीटिंग भी अपने आफिस में ली थी। अगले दो दिन के लिए नगर निगम का आफिस बंद रहेगा। क्योंकि कोरोना पॉजिटिव नगरायुक्त ही नहीं, बल्कि नगर निगम के और भी कर्मचारी व अधिकारी निकल सकते हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए ही नगर निगम का आफिस दो दिन के लिए बंद किया गया है।

इससे पहले भी नगर निगम में करीब पांच लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। इसके बावजूद नगर निगम के अधिकारी संभल नहीं रहे हैं। नगरायुक्त पहले भी अपने कैंप आफिस पर 14 दिन के लिए क्वारंटाइन रह चुके हैं। अब फिर से उन्हें कोरोना की पुष्टि हुई है।

वैसे नगरायुक्त अपने आफिस बैठने की बजाय कैंप आफिस से ही तमाम कार्य देख रहे थे,लेकिन आफिस के लोग कोरोना पॉजिटिव आ रहे थे, जिसके चलते उनको भी कहीं न कहीं से कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

भाजपा नेता भी किये जा सकते हैं क्वारंटाइन !

दो दिन पहले सर्किट हाउस में भाजपा सांसद, कैंट विधायक, मेरठ दक्षिण विधायक डा. सोमेन्द्र तोमर के साथ भी नगरायुक्त डा. अरविन्द चौरसिया की मीटिंग हुई थी।

मुद्दा था शहर की सफाई व्यवस्था को बेतहर करने का। पहले से ही नगरायुक्त कोरोना पॉजिटिव चल रहे हैं, जिसके चलते भाजपा सांसद व अन्य भाजपा विधायकों को भी कोरोना हो सकता है।

क्योंकि यह मीटिंग भी करीब एक घंटा चली थी। इस दौरान नगरायुक्त बने हुए थे। इस मीटिंग में मौजूद भाजपा सांसद व विधायकों को भी क्वारंटाइन किया जा सकता है।

सीएमओ आफिस के एसीएमओ कोरोना संक्रमित

मुख्य चिकित्साधिकारी आफिस में बैठने वाले एसीएमओ डा. एसके सिंह कोरोना संक्रमित आए हैं। संक्रमण की यदि बात करे तो अब तक चार एसीएमओ कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

इनसे पूर्व सबसे पहले जो संक्रमित होने वाले एसीएमओ में डा. सुधीर गुप्ता, डा. सुधीर गुप्ता, डा. प्रवीण गौतम और अब डा. एसके सिंह संक्रमित हुए हैं। आफिस के चार सीनियर डाक्टर अधिकारियों के संक्रमित होने से स्टाफ में हड़कंप मचा हुआ है।

चार सीनियर डाक्टरों के संक्रमित होने के अब अब स्टाफ के सिर पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता।

वहीं, दूसरी ओर मेडिकल प्राचार्य के सीनियर क्लर्क अमित बाबू भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनके संक्रमित पाए जाने के बाद कार्यालय एक दिन के लिए बंद किया गया। मेडिकल के विकलांग वर्कशॉप में कार्य करने वाले एक रिटायर्ड कर्मचारी मोहम्मद अजीज की कोरोना से उपचार के दौरा मौत हो गयी है।

स्टाफ की बात की जाए तो इस प्रकार की ये दूसरी मौत है। इससे पहले स्टाफ नर्स आशा त्यागी की भी कोरोना संक्रमण के चलते मेडिकल में ही उपचार के दौरान मौत हो गयी थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments