Thursday, April 18, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorकोविड कैंप लगाकर 80 व्यक्तियों का किया टीकाकरण

कोविड कैंप लगाकर 80 व्यक्तियों का किया टीकाकरण

- Advertisement -
  • सभी से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की

जनवाणी संवाददाता |

नगीना: प्रदेश सरकार वह शासन के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर के एक मोहल्ला में कोविड 19 कैम्प लगा कर 80 का टीका लगा लगाकर टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम में पालिका के कर्मचारी का सहयोग रहा। कोरोना माहमारी के प्रकोप की रोक थाम के लिये सरकार द्वारा चलाये जा रहे वेक्सिनेशन अभियान के अंतर्गत स्थानीय पुरानी मुंसफी मोहल्ला मुस्लिम कटेरा में एक कैम्प लगा कर 80 लोगों का वेक्सिनेशन किया गया।

कार्यक्रम के अंत मे आये पांच व्यक्तियों यह कहकर वापस लौटना पड़ा शीशी में दस डोज होने पर शेष खराब जाती। इस कैम्प में नगर पालिका कर्मचारी असलम अहमद का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर पालिका के जागरूक कर्मचारी असलम अहमद ने लोगों से कोरोना से बचाव के लिये वेक्सिनेशन कराने की अपील करते हुए कहा की देश से इस महामारी को खत्म करने के लिये टीका लगवाना जरूरी है। इस कैम्प में एएनएम प्रीति बाला, एएनएम प्रियंका, एएनएम ममता, आंगन बाड़ी हुरें तबस्सुम, रानी परवीन व सहयोगी इमराना, निकहत, सोनी आदि का सहयोग रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments