Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutमेडिकल में ब्लैक फंगस के 90 मरीज, एक की मौत

मेडिकल में ब्लैक फंगस के 90 मरीज, एक की मौत

- Advertisement -
  • आनंद में 18 और न्यूटिमा में 10 मरीज भर्ती

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: ब्लैक फंगस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार तक मेडिकल कालेज समेत तमाम अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 142 मरीज भर्ती हैं और 11 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं ब्लैक फंगस की दवा न मिलने से प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि ब्लैक फंगस से मेडिकल कालेज में आज तीन नये मरीज भर्ती किये गए। अब तक यहां पर 90 मरीज भर्ती हैं। अभी यहां पर 65 मरीजों का इलाज चल रहा है। आनंद अस्पताल में 19, न्यूटिमा अस्पताल में 10, किडनी अस्पताल में 5, लोकप्रिय अस्पताल में 7, केएमसी अस्पताल में 3, होप अस्पताल में 1, साई अस्पताल में 1 और सुभारती अस्पताल में एक मरीज भर्ती है।

जहां तक आज की बात है तो विभिन्न अस्पतालों में 29 मरीज भर्ती हुए है। अब तक मेडिकल कालेज में 6, न्यूटिमा अस्पताल में 2, लोकप्रिय अस्पताल और केएमसी में एक मरीज की मौत हो चुकी है। इस वक्त मेरठ में ब्लैक फंगस के 85 मामले एक्टिव चल रहे हैं। वहीं 89 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना के मरीजों में ब्लैक फंगस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।

संक्रमित मरीज लगातार मिल रहे हैं। उधर, सोमवार को ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए लोग परेशान रहे। मेडिकल कॉलेज में इंजेक्शन लेने के लिए पहुंचे, लेकिन सभी उपलब्ध इंजेक्शन आवंटित होने के कारण कुछ लोग रह गए, जिन्हें इंजेक्शन नहीं मिल सके। मेरठ के अलावा मुरादाबाद, बिजनौर आदि जिलों के मरीज भी परेशान हैं। कुछ लोगों को इंजेक्शन मिले भी हैं।

इंजेक्शन के अलावा और दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। अपर स्वास्थ्य निदेशक डा. राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ से 50 इंजेक्शन आये थे जो मरीजों को लगाए जा चुके हैं। अब दोबारा इंजेक्शन मंगवाए गए हैं।

मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि फंगस की दवा एंफोटेरिसिन बी की भारी कमी है। पिछले दो दिनों में महज 50 वायल इंजेक्शन मिला। बताया कि अगर 60 मरीजों के अनुपात से देखा जाए तो रोजाना चार इंजेक्शन लगने चाहिए। यानी पांच दिनों की डोज के लिए भी एक हजार से ज्यादा वायल की जरूरत है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments