Monday, August 11, 2025
- Advertisement -

सपना चौधरी ने ट्रैक्टर पर चढ़ किया डांस, फैंस बोले- ‘मैम आप छा गईं’

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। सपना की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि उनका कोई भी म्यूजिक वीडियो इंटरनेट पर आते ही छा जाता है। इसी बीच सपना चौधरी का एक जबरदस्त रील वीडियो सामने आया है, जो कि इंटरनेट की दुनिया में आग की तरह फैल रहा है।

बता दें कि डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक रील साझा किया है। इस क्लिप में डांसिंग क्वीन मल्टीकलर की प्रिंटेड सूट में बेहद हसीन नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने बालों की दो चोटी बना रखी है और गले में मंगलसूत्र, हाथ में चूड़ी पहन गदर मचाती देखी जा रही हैं।

वीडियो में सपना चौधरी को कभी ट्रैक्टर पर बैठ तो कभी खेत की जमीन पर कातिल अदाएं दिखाते देखा जा रहा है। इसके साथ ही कभी वो चुन्नी को लहराती तो कभी गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं। क्लिप को साझा करते हुए हरियाणवी क्वीन ने कैप्शन में लिखा है,’तेरे पे शुरू, तेरे पे खत्म, जो देख्या मन्ने ड्रीम से घना नशा आख्यां म कुदरती, खा राखी जनू फीम स।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

सपना चौधरी ने कैप्शन में आगे लिखा,“JALE” पर रील्स बनाई क्या? अगर नहीं तो जाइए और जल्दी से बनाइए…और हमें टैग करिए।’ सपना के हर वीडियो की तरह उनका ये रील भी सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गया है और लोग इसे लाइक कर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं।

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’इस गाने में आप बहुत ही खूबसूरत लग रही हो…बहुत ज्यादा।’ दूसरे ने लिखा है,’बहुत सुंदर पोस्ट है।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’मैम आप छा गईं।’ ऐसे ही बाकी फैंस भी सपना की तारीफ कर हार्ट और लव वाला इमोजी ड्रॉप करते नजर आए हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पराश्रित मानसिकता गहन चिंता का विषय

राजेंद्र बज आमतौर पर आत्मनिर्भरता से आशय इस अर्थ में...

‘नो किंग्स’ आंदोलन ने ट्रंप को नकार दिया

लोकतंत्र के अलमबरदार माने जाने वाले भारत सरीखे देश...

आधुनिक विकास के विपरीत है

आदिवासी जीवन आदिवासी समाज की बदहाली को देखना-समझना चाहें तो...

Bihar SIR: तेजस्वी यादव का आरोप, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास दो EPIC नंबर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img