जनवाणी संवाददाता |
बढ़ापुर: नगर के एक मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति की सऊदी अरब में दिल का दौरा पड़ने के बाद मृत्यु हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मृतक के शव के घर आने का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मृतक काफी दिनों से घर वापसी की जदोजहद में लगा हुआ था।
नगर के मोहल्ला लाल सराय निवासी नसीमुद्दीन सलमानी करीब 50 वर्ष बीते काफी लंबे समय से सऊदी अरब में रहकर सैलून का काम करते थे। कोरोना महामारी के कारण कारोबार पर पड़े असर के बाद से नसीमुद्दीन भी अपने घर वापस आने की चाहत में दिन रात लगे हुए थे।
बताया जा रहा है कि बीते कुछ समय से अपने परिजनों से बात करते वक्त नसीमुद्दीन जल्द ही घर आने की बात कहते थे। जिस कारण परिवार में नसीमुद्दीन के आने की खबर से काफी खुशी मिलती थी परंतु उन्हें क्या पता था कि उनकी सारी खुशियाँ मातम में तब्दील हो जायेगी।
गुरुवार को नसीमुद्दीन को दिल का दौरा पड़ने के कारण सऊदी अरब में ही मृत्यु हो गई। परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सऊदी अरब में रहने के बाद भी नसीमुद्दीन समय समय पर नगर की प्रमुख समस्याओं को सोशल नेटवर्किंग साइटों पर डालकर लोगों को जागरूक करने का काम भी किया करते थे।
नसीमुद्दीन के परिजनों ने बताया कि सऊदी अरब में नसीमुद्दीन के शव के पोस्टमार्टम की तैयारी के साथ शव को घर वापस भेजने के लिये जरूरी कागजों की कार्यवाही पूरी की जा रही है जिस कारण कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद यदि खर्च उनके बजट में आएगा तो ही नसीमुद्दीन का शव उनके घर पहुचेगा। अन्यथा परिजन शव को वहीं दफनाने की बात भी कर रहे हैं।