Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutशनिवार को 39 डाकघर उप डाकघर में होगा आधार महालोगिन-डे

शनिवार को 39 डाकघर उप डाकघर में होगा आधार महालोगिन-डे

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ मंडल के अंतर्गत 39 घरों में आधार नामांकन व अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्व की भांति 12 दिसंबर शनिवार को आधार महा लोगिन डे के अंतर्गत प्रातः आठ बजे से शाम छह बजे तक आधार कार्य की स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत सभी डाकघर डाकघर में कार्य किया जाएगा।

यह जानकारी प्रवर डाक अधीक्षक मेरठ मंडल उग्रसेन ने दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए पहले आए पहले पाएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कोई बाध्यता नहीं है। सीधे अपने निकट स्थित आधार सेंटर डाकघर पर जाकर कोविड-19 से संबंधित आवश्यक निर्देश व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आवश्यक दस्तावेज के साथ कार्य करा सकते हैं।

इन स्थानों पर होगा आधार अपडेशन कार्य

उन्होंने बताया कि मेरठ कैंट हेड ऑफिस ,मेरठ सिटी हेड ऑफिस, मेरठ कचहरी, अमीनगर सराय, मोदीपुरम, टिकरी, बडौत हेडऑफिस, बिनौली, अग्रवाल मंडी खरखोदा, खेकड़ा, ढिकौली, आईई परतापुर एलएलआरएम, बागपतगेट, गांधीआश्रम, दोघट, दौराला, मेरठ यूनिवर्सिटी विक्टोरिया पार्क, साकेत, किठौर परीक्षितगढ़, सरधना, थापर नगर सीबी सरधना, एसपी कला, जानी छपरौली बुढ़ाना गेट बागपत के एसपी खुर्द, वेस्टर्न कचहरी रोड हस्तिनापुर, बलवेडियर, केपी बराल मोहद्दीनपुर, गांधी चौक बड़ोत में आधार महालॉगिन-डे मनाया जायेगा।

यह रहेगा शुल्क

आधार कार्य विशेष रूप से किया जाएगा। स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर नया आधार कार्ड निःशुल्क, आधार अपडेशन हेतु 50 रूपये, फुल बायोमेट्रिक अपडेशन हेतु 100 रूपये, कलर आधार प्रिंट 30 रूपये शुल्क के साथ आकर विशेष सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments