जनवाणी संवाददाता |
बेहट: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग युवती के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म कर दिया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देते हुए गांव के ही एक युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पुत्री शनिवार की सुबह शौचालय के लिए गयी थी।
तभी मौका देख कर पड़ोस में रहने वाले मोहित पुत्र विनोद सैनी ने उसे पकड़ लिया और उसका मुंह दबा कर एक खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने धमकी भी दी है कि अगर किसी को बताया तो तेरे साथ-साथ तेरे दोनों भाइयों को जान से मरवा दूंगा।
पीड़िता के पिता दी गई तहरीर में बताया कि पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने मेरी पुत्री को बंधन मुक्त कराया। आरोप है कि पीड़िता का पिता गांव के गणमान्य व्यक्तियों के साथ आरोपी के पिता के पास पहुंचा और उसे पूरी घटना बताई तो उल्टा आरोपी के पिता ने पीड़िता के पिता को धमकी दी है कि यहां से चले जाओ नहीं तो तुम्हें जान से मरवा दूंगा।
जिसके बाद पीड़िता का पिता कोतवाली पहुंचा और आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भिजवा दिया है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।