- मौके पर पहुंच थानाध्यक्ष ने किया ग्रामीणों को शांत
जनवाणी संवाददाता |
नगीना: शरारती बच्चों द्वारा गांव के बाहर बने मंदिर में लगी गणेश जी की मूर्ति को खंडित करने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी ली और ग्रामीणों को शांत कराया।
तहसील क्षेत्र के ग्राम भेगली में गांव के बाहर गन्ना क्रय केंद्र के पास मंदिर बना हुआ है।
जिसमें गणेश जी की मूर्ति रखी हुई है। शनिवार की शाम को गांव के ही कुछ बच्चों द्वारा मंदिर में गणेश जी की मूर्ति के हाथ को खंडित कर दिया। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए तथा घटना की पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंचे नगीना देहात थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को शांत किया और मामले की जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ बच्चे मंदिर के आसपास खेलते समय गणेश जी की मूर्ति के पास पहुंच गए और वहां कुछ शरारत करने लगे। जिससे गणेश की मूर्ति का हाथ खंडित हो गया। वहां पर नई मूर्ति लगवाई जा रही है तथा गांव में किसी तरह का कोई रोष नहीं है और शांति बनी हुई।