अपर जिलाधिकारी ने किया मेरठ-करनाल हाइवे का निरीक्षण
जनवाणी संवाददाता |
शामली: अपर जिलाधिकारी ने मेरठ-करनाल हाइवे, गोेहरनी रेलवे पास का निर्माण कार्य निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की मांग के दृष्टिगत सर्विस रोड बनाने के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया। साथ ही,उन्होंने चेतावनी दी कि एनएचएआई के काम मेें अनावश्यक बाधा डालने वालों को कार्रवाई की चेतावनी दी।
बुधवार को अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने मेरठ-करनाल हाइवे, गोेहरनी रेलवे पास का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान किसानों की मांग थी कि खेतों पर जाने के लिए अंडर पास दिया जाए। जिस पर ग्रामीणों से वार्ता के बाद उनकी मांगों पर विचार करते हुए एडीएम ने सर्विस रोड कीआवश्यकता के दृष्टिगत एनएचएआई के अधिकारी केपेी सिंह को निर्देशित किया। साथ ही, अपर जिलाधिकारी ने पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण के लिए भी निर्देशित किया। एडीएम ने कहा कि एनएचएआई के काम में अनावश्यक बाधा डालने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।