Friday, December 13, 2024
- Advertisement -

निर्माणाधीन बारातघर में लोहे की प्लेट गिरने से मजदूर की मौत

  • करीब 50 किलो वजनी प्लेट ऊपर से मजदूर पर गिरी थी

जनवाणी संवाददाता |

शामली: शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव खेडीकरमू निवासी बिल्लू (30) पुत्र शिवचरण मजदूरी करता था। बुधवार को बिल्लू कैराना रोड पर एक निर्माणाधीन बारात घर में काम कर रहा था। सुबह लगभग 11 बजे बिल्लू लोहे के सरिया की रिंग काट रहा था। इसी दौरान अचानक ऊपरी हिस्से से लिंटर में लगने वाली एक लोहे की प्लेट उसके सिर पर जा गिरी जिससे बिल्लू गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिससे आसपास के लोगों में हडकंप मच गया। वहां मौजूद लोगों ने आसपास के लोगों की मदद से घायल को राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को मामले की सूचना दी गई। युवक की मौत के कारण परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया। मृतक के पिता शिवचरण ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि ठेकेदार के लोगों ने उस समय लोहे की प्लेट नीचे फेंकी जब उनका तो कोई आदमी नीचे मौजूद नहीं था, वहां केवल बिल्लू ही काम कर रहा था।

शिवचरण ने ठेकेदार व एक अन्य समेत निमार्णाधीन बारात घर के स्वामी के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img