Sunday, October 6, 2024
- Advertisement -

ग्लोबल हैंड वॉशिंग-डे पर दिया स्वच्छता अपनाने का संदेश

  • कलक्ट्रेट परिसर से स्वच्छता वैन को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: ग्लोबल हैंड वॉशिंग डे पर कलक्ट्रेट परिसर में हाथ धुलाई कार्यक्रम के तहत मनाया गया। डीएम ने वहां सभी के हाथ धुलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इतना ही नहीं स्वच्छता का संदेश देने के लिए डीएम ने वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि हाथ धोना ही कोरोना की बीमारी को रोकेगा और हमको इसका संकल्प लेना चाहिए।

कलक्ट्रेट परिसर में गुरूवार को विश्व हाथ धुलाई दिवस के मौके पर जिले में हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलक्ट्रेट में डीएम शकुन्तला गौतम व अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, सीएमओ डा. आरके टंडन व अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मास्क के साथ हाथ धुलकर स्वच्छता का संदेश दिया। डीएम ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है।

इसलिए हम सबको अभी पूरी सावधानी बरतनी है। हाथ धुलने से सिर्फ कोरोना वायरस से ही नहीं बल्कि तमाम संक्रामक जनित बीमारियों से निजात मिलती है। इसलिए हम लोगों को इसे आदत में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे हाथों में असख्ंय वायरस व हानिकारक जीवाणु छिपे होते हैं, जिन्हें हम देख नहीं सकते हैं, वे वायरस व कीटाणु हमारे शरीर में प्रवेश कर हमें बीमार कर देते हैं। इसलिए जागरूक होकर हमें नियमित हाथ धोने की आदत डालनी चाहिए, जिससे हम तमाम बीमारियों से बच सकते हैं और अच्छा स्वास्थ्य भी प्राप्त कर सकते हैं।

53 13

हैंड वॉशिंग डे पर हाथ धोकर संक्रमण से बचाव का संदेश दिया और कहा कि हाथ धोने से सिर्फ कोरोना ही नहीं अन्य बीमारियों से भी मिलती है सुरक्षा। उन्होंने कहा कि इस कोरोना वॉयरस संचारी संक्रमण काल में स्वच्छता के साथ-साथ हाथ धोकर ही भोजन या अन्य चीजें ग्रहण करना सबसे अहम विषय है।

हाथ न धुलने से नाखूनों में व हाथों में व्याप्त गंदगी भोजन के माध्यम से शरीर में पहुंचती है जिससे विभिन्न प्रकार के गंभीर बीमारियों से लोग को ग्रसित कर लेती हैं। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकाकरी अभिराम त्रिवेदी कार्यलय में आयोजित हुआ, जिसमें अधिकारियों कर्मचारियों ने हाथ धुलकर स्वच्छता का संदेश दिया। इसी प्रकार जनपद के विभिन्न कार्यालयों में हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित हुआ।

डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की 6 लाउडस्पीकर जागरूक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की एलईडी बेन द्वारा भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है कि अभी कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हुआ है कोरोना के प्रति सावधानी रखें कोई ढिलाई न बरतें। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर, डॉक्टर चेतन्य आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: खाली प्लाट में बच्चें का शव मिला, सनसनी

जनवाणी संवाददाता | स्योहारा: नगर पंचायत सहसपुर में मौहल्ला चौधरियान...

Bijnor News: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत

जनवाणी संवाददाता | नगीना: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर...

Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर ने किया लहंगे में रैंप वॉक, फैंस ने कहा चलने में हो रही परेशानी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img