- आरोपी अधिवक्ता 21 जून से जेल में है बंद
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: न्यायालय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो अधिनियम रामकिशोर पांडे ने दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता का जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया। अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा ने थाना दौराला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि नाबालिग बेटी है जो आरोपी अधिवक्ता के पास जूनियरशिप पर काम करती है। उसने अधिवक्ता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। आरोपी गत 21 जून 2023 से जेल में बंद है। न्यायालय में आरोपी अधिवक्ता की ओर से जमानत प्रार्थना पत्र योजित किया गया।
न्यायालय में अधिवक्ता की ओर से बताया कि उसे इस मुकदमे में झूठा फंसाया जा रहा है। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनकर आदेश में का है कि अभियुक्त नामजद है। जमानत प्रार्थना पत्र के निस्तारण के समय साक्षियों के साक्ष्य का विवेचन नहीं किया जा सकता है मामले के तथ्यों व परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए अभियुक्त की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र खारिज किया जाता है। उधर, मुकदमे के दो आरोपी संजीव सिक्का और अरविंद के खिलाफ पीड़िता बयानों से मुकर गई थी।
पूर्व विधायक गोपाल काली को एक माह की सजा
मेरठ: न्यायालय अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट संख्या एक मेरठ ने जाम लगाने के मामले में पूर्व विधायक आरोपी गोपाल काली, इनाम इलाही, सगीर नेता, सुभाष खटीक व शेखर को एक माह की सजा सुनाई। आरोपियों की ओर से उनके अधिवक्ता सिराजुद्दीन अल्वी ने बताया कि वर्ष 1997 में थाना प्रभारी मवाना जेएस पुंडीर ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मवाना में सड़क पर जाम लगाने के आरोप में धारा 147 व 341 भारतीय दंड संहिता के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी।
जिसमें पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गवाही दी थी। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनकर पूर्व विधायक गोपाल काली सहित पांचो आरोपियों को एक माह के कारावास की सजा सुनाई। परंतु धारा 341 में सजा की बाबत अंकन 500 रुपये का जुर्माना अदा कर छोड़ने का प्रावधान है। जिसके चलते आरोपियों ने 500-500 रुपये अदा कर दिए। जहां से न्यायालय ने सभी आरोपियों को जुर्माने के आधार पर छोड़ दिया।
हाजी इजलाल के बेटे का पिस्टल लगा वीडियो वायरल
मेरठ: कोतवाली थाना क्षेत्र गुदड़ी बाजार निवासी हाजी इजलाल के बेटे का एक वीडियो वायरल हो गया। जिसमें उसका बेटा पिस्टल लगा रौब गालिब करता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने ट्रिपल मर्डर के आरोपी के घर दबिश दी। घर पर दबिश देने पहुंची पुलिस के साथ आरोपी के पिता और ड्राइवर ने अभद्रता की। पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। कोतवाली क्षेत्र गुदड़ी निवासी हाजी इजलाल के बेटे जैद की एक वीडियो वायरल होने की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली।
पुलिस ने वीडियो वायरल होने की क्लिप कब्जे में ली और जांच में जुट गई। पुलिस ने पिस्टल के साथ वीडियो डालने वाले जैद की गिरफ्तारी के लिए हाजी इजलाल के घर दबिश दी। पुलिस की दबिश के चलते हाजी इजलाल और उसके ड्राइवर ने कोतवाली थाना प्रभारी नरेश चन्द्र के साथ अभद्रता कर दी। वहीं आरोपी जैद पुलिस को आता देख मौके से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने जैद और हाजी इजलाल के ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरु कर दी है।